‘लिव-इन और शराब की बात...’, नाबालिग और उसकी प्रेमिका ने कर दी अपने जिगरी दोस्त की हत्या

Jashpur Murder: छत्तीसगढ़ के जशपुर में नाबालिग की हत्या के मामले का खुलासा हुआ है. सिटी कोतवाली क्षेत्र के मधुबनटोली में नाबालिग किशोर के अंधेकत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. जानें पूरा मामला.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Jashpur Murder: छत्तीसगढ़ के जशपुर में नाबालिग की हत्या के मामले का खुलासा हुआ है. सिटी कोतवाली क्षेत्र के मधुबनटोली में नाबालिग किशोर के अंधेकत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या के आरोपी नाबालिग किशोर और नाबालिग बालिका को गिरफ्तार कर बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया. साथ ही हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी, गैती और हथौड़ी को पुलिस ने जब्त किया. 

जशपुर उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी ने बताया कि नाबालिग बालक की हत्या उसके नाबालिग दोस्त और दोस्त की प्रेमिका ने मिलकर किया था. हत्या की वजह यह थी कि मृतक ने अपने दोस्त की मां से लिव-इन रिलेशनशीप और शराब पीने की शिकायत कर दी थी. आरोपी नाबालिग ने इसी बात से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी और उसकी प्रेमिका ने उसका साथ दिया.

Advertisement

मामला दर्ज 

विधि से संघर्षरत अपचारी बालक और बालिका के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में बीएनएस की धारा 103(1), 61(2), 238 का अपराध दर्ज कर लिया है.  दरअसल, मृतक के भाई के रिपोर्ट पर 31 अक्टूबर को सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि मधुवनटोली स्थित एक घर के पास एक 15 वर्षीय अज्ञात बालक का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना पर तत्काल सिटी कोतवाली जशपुर से पुलिस टीम मौके पर जाकर शव को देखा तो शव के विभिन्न जगहों पर चोट निशान पाया गया. जहां आस-पास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाया गया.

Advertisement

मां से शिकायत बनी मौत की वजह! 

नाबालिग का शव पाए जाने पर पुलिस हर पहलु से जांच कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई. प्रकरण की विवेचना के दौरान मृतक के भाई और मां के कथन से ज्ञात हुआ कि मृतक बालक की दोस्ती काफी दिनों से जशपुर के एक मोहल्ले के 17 वर्षीय नाबालिग बालक चल रही थी, जो अक्सर उसके घर में ही रहता था वहीं सोता था. संदेह के आधार पर नाबालिग बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसने बताया कि उक्त घटना में उसका साथ मनोरा क्षेत्र की उसकी एक प्रेमिका 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने दिया. महिला अधिकारी द्वारा संरक्षण में लेकर उससे पूछताछ किया गया.  अपचारी बालक ने बताया कि यह जशपुरनगर के घर में अकेले रहता है, उसकी मां मध्यप्रदेश में नौकरी करती हैं. आरोपी की मां से मृतक हमेशा फोन पर बातचीत करता था. मृतक और अपचारी बालक की अच्छी मित्रता थी. 

Advertisement

ऐसे दिया घटना को अंजाम 

दिनांक 28 अक्टूबर को मृतक उसके घर में आकर सोया था, फिर दिनांक 29 अक्टूबर को भी मृतक अपने दोस्त के घर में ही था. शाम को दोनों ने मिलकर शराब पी, फिर रात को दोबारा शराब पीने के बाद मृतक, अपचारी बालक के बेड पर सो रहा था इसी दौरान अपचारी बालक ने मृतक के मोबाईल के इंस्टाग्राम चैट को देखने पर उसको पता चला कि वह उसकी मां के लगातार संपर्क में था, उसके लिव इन रिलेशनशीप और शराब पीने की पूरी जानकारी उसकी मां को देता था, मां को भड़काता था.  इस कारण उसकी मां इसे पैसा कम भेजती थी. इसी बात से नाराज होकर गुस्सा में आकर पलंग के नीचे रखा लौहे के हथौड़े से सो रहे दोस्त के गाल, कनपटी में तीन बार मारा. लेकिन  उसकी सांसें चल रही थी. वह डरकर घर में ताला लगाकर यह अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा और उसको सारी बात बताकर वहीं सो गया. 

प्रेमिका ने दिया साथ 

फिर 30 अक्टूबर को प्रेमिका ने अपने प्रेमी को कहा कि वह अधमरा है. उसको मार देते हैं, नहीं तो हमलोग फंस जाएंगे. दोनों ने  लाश को जूट के बोरा में बंद कर बाउंड्रीवाल के उस पार फेंक दिया. मृतक का मोबाईल, घटना में प्रयुक्त चाकू को वापस मनोरा की ओर जाते समय एक डेम में फेंक देने की बात कही. अपचारी बालक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गैंती, हथौड़ी और मोटर सायकल जप्त किया गया है. खून लगे कपड़े को अपचारी बालिका के कब्जे से बरामद किया गया है. दोनों के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने के बाद किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Violence : दामाद पर जड़ा थप्पड़, तो मच गया बवाल, गोली लगने से चार लोग गंभीर घायल

Topics mentioned in this article