Big Accident: तेज रफ्तार कार की ट्रेलर से जोरदार टक्कर, गाड़ी के अंदर ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Big Accident: जशपुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां तेज रफ्तार कार ट्रलर से जा टकराई. इस हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Big Accident: छत्तीसगढ़ के जशपुर  जिले से शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली के पास आई-20 कार के खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

ऐसे हुआ हादसा 

मिली जानकारी के अनुसार, कार जशपुर की ओर आ रही थी. तभी सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और भीतर बैठे सभी लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. सभी शवों को वाहन से बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

मृतकों के परिजनों से संपर्क कर रहे हैं 

दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि ये सभी खटंगा गांव के रहने वाले थे. आस्ता थाना क्षेत्र के एक मेले से लौट रहे थे कि रास्ते में यह भयावह दुर्घटना हो गई. इस घटना में  राधेश्याम यादव, उदय कुमार चौहान,सागर तिर्की, अंकित तिग्गा, दीपक प्रधान की मौत हो गई है. मृतक राधेश्याम यादव (26) के बड़े भाई महेश्वर यादव ने बताया कि रात करीब देर तक सभी दोस्त साथ थे और घर लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतक दीपक राम, अमर राम के घर का इकलौता सहारा था और दोस्तों के साथ मेले से लौट रहा था. अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें Naxalites Code Words: NDTV को मिला नक्सलियों का गुप्त 'कोड पर्चा', प्याज़–केला जैसे शब्दों से चलता है पूरा नेटवर्क, देखें यहां 

Advertisement

ये भी पढे़ं MP में सबसे बड़ा नक्सली सरेंडर ! मोस्ट वांटेड इनामी कबीर समेत 11 Naxali आज CM डॉ. यादव के सामने डालेंगे हथियार

Topics mentioned in this article