Uncle Killded Niece: जशपुर जिले में एक सगे चाचा ने अपनी ही भतीजी की हत्या कर और उसकी लाश को जलते चूल्हे में झोंक दिया. वहशी दरिंदे में तब्दील हुए चाचा ने 3 वर्षीय मासूम भतीजी को मारने के लिए पहले उसका सिर धड़ से अलग किया और मासूम के शव को जलते चूल्हे में झोंक दिया.
भोपाल के एक ही थाने से सस्पेंड किए गए 8 पुलिसकर्मी, साइबर फ्रॉड में हिस्सेदारी से जुड़ा है मामला
मासूम की हत्यारे चाचा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है
रिपोर्ट के मुताबिक छातासराई निवासी 35 वर्षीय हत्यारे चाचा रामप्रसाद नाग ने अपने छोटे भाई राजाराम नाग की मासूम बेटी खुशी का सिर धड़ से अलग करके उसकी हत्या को अंजाम दिया. मासूम की हत्यारे चाचा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है. हत्या के पीछे एक कड़ी यह भी है कि उसका छोटे भाई से विवाद भी चल रहा था.
स्थानीय लोग मासूम भतीजी की हत्या के पीछे अंधविश्वास को मान रहे हैं
पीड़ित परिवार और स्थानीय लोग मासूम की हत्या के पीछे अंधविश्वास को मान रहे हैं. यह भी चर्चा है कि किसी तांत्रिक के संपर्क में आकर उसने मासूम की हत्या की. मामले पर बागबहार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सड़क दुर्घटना में हुई शिक्षिका की मौत, परिवार की मदद के लिए आए फरिश्ते, देकर गए 5 लाख का चेक
हत्यारे चाचा का छोटे भाई के परिवार में पहले से विवाद चल रहा था
पुलिस ने मासूम की हत्या के पीछे दोनों भाईयों के बीच चल रहे विवाद के एंगल को पकड़कर जांच शुरू की. पुलिस ने वारदात को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है. इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में आक्रोश और भय का माहौल है, जबकि तीन वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या से उसकी मां रीता नाग बदहवास है.
आरोपी चाचा ने हत्या के बाद धर से अलग लाश को चूल्हे में झोंका
बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या के बाद धड़ से अलग मासूम के सिर को चूल्हे में झोंककर मंत्र पढ़ना शुरू कर दिया था. चौंकाने वाली बात यह है कि घटना के दिन आरोपी अपने बच्चों को भी खोज रहा था. आशंका जताई जा रही है कि वह अपने ही बच्चों की भी भतीजी की तरह मारने की योजना बनाई थी.
Inter-Religious Marriage: 2 वर्ष पहले दिल्ली में की थी अंतरधार्मिक शादी, उज्जैन पहुंचते ही जताई सुरक्षा की चिंता, जानिए पूरा मामला?
मासूम की हत्या के पीछे सभी एंगल पर काम कर रही है पुलिस
भतीजी की हत्या में हुआ जल्लाद चाचा फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस मामले की गहन जांच के लिए आरोपी चाचा से लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस मासूम की हत्या के पीछे सभी एंगल पर काम कर रही है, क्योंकि घटना को स्थानीय लोग अंधविश्वास और आपसी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन इस घटना ने सभी को भयाक्रांत कर दिया है.
ये भी पढ़ें-सावधान! होली में गुझिया पड़ेगा भारी, ग्वालियर में पकड़ा गया 240 किलो मिलावटी मावा