कौन हैं जशपुर की सुमन तिर्की, राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन में हुई शामिल, साझा किए यादगार पल

At Home reception: 9 राज्य के 10 हितग्राहियों का एट होम रिसेप्शन के लिए चयन हुआ था. इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ से पीएम आवास योजना के हितग्राही सुमन तिर्की का नाम भी शामिल था. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Suman Tirkey attended At Home reception: 79वां स्वतंत्रता दिवस की शाम राष्ट्रपति भवन दिल्ली में एट होम रिसेप्शन का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत जशपुर जिले के नगर पंचायत बगीचा की हितग्राही सुमन तिर्की शामिल हुई थी. सुमन ने कहा कि यह मेरे लिए अविस्मृत करने वाला पल था.

छत्तीसगढ़ के सुमन तिर्की 'एट होम रिसेप्शन' में हुई शामिल

सुमन तिर्की ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह मेरे लिए अविस्मृत करने वाला पल था, जब मुझे महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ. मुझे यह पल जीवन भर याद रहेगा. मुझे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने का अवसर मिला. वार्तालाप के दौरान मैंने शासकीय योजनाओं के माध्यम से गांव के विकास और लोगों के जीवन में हो रहे सकारात्मक बदलाव के बारे में बताया.

'एट होम रिसेप्शन' में ये नेता हुए थे शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वहां मौजूद सभी का उत्साहवर्धन किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एट होम रिसेप्शन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, भारत के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्रीगण, राजनयिक, विभिन्न क्षेत्रों के प्रख्यात व्यक्तित्व, केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी, दिव्यांगजन और विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

10 हितग्राहियों का एट होम रिसेप्शन के लिए हुआ था चयन

भारत सरकार आवासन व शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली की ओर से देश के सभी राज्यों से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत उपरोक्त कार्यक्रम के लिए प्रतिभागियों का नामांकन मंगाया गया था. भारत सरकार ने समस्त राज्यों से प्राप्त नामांकन के तहत 9 राज्य के 10 हितग्राहियों का चयन एट होम रिसेप्शन के लिए हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 01 हितग्राही सुमन तिर्की भी शामिल थी. 

Advertisement

कौन हैं सुमन तिर्की?

सुमन तिर्की राजमिस्त्री का कार्य करती है. योजनांतर्गत इनका आवास वित्तीय वर्ष 2019-20 में स्वीकृत हुआ. आवास निर्माण के लिए उन्हें कुल 2.26 लाख रुपये का अनुदान मिला. सुमन तिर्की को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अतिरिक्त महतारी वंदन, उज्जवला योजना, खाद्यान्न योजना आदि का लाभ भी प्राप्त हुआ है. 

ये भी पढ़े: Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं के लिए खुशखबरी, 15 अगस्त से भरे जाएंगे फॉर्म, ऐसे जुड़वा सकते हैं अपना नाम

Advertisement
Topics mentioned in this article