Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के गांवों में हाथियों की आवाजाही लगी रहती है. यहां के कई गांवों के ग्रामीण हाथियों के आतंक से परेशान हैं. इन इलाकों को रोशन करने के लिए सीएम विष्णु देव साय स्ट्रीट लाइट लगवाने की मंजूरी दी है.जशपुर के मुंडारी नर्तक दल के कलाकारों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर इसकी मांग की थी. इस इलाके के ग्रामीण कई बार इसकी मांग भी करते आ रहे हैं.इस मंजूरी के बाद अब जल्द ही आगे की प्रक्रिया पूरी करके गांवों को रोशन करने का इंतज़ार ग्रामीणों को है.
स्ट्रीट लाइट नहीं होने से होती है परेशानी
दरअसल जशपुर जिले के बादलखोल अभ्यारण्य के बगीचा के कई गांवों में अक्सर पड़ोसी राज्यों से हाथी पहुंचकर आतंक मचाते हैं. इस ब्लॉक के बछरांव गांव में स्ट्रीट लाइट तक नहीं है. 3000 की आबादी वाले इस गांव के ग्रामीणों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है. बछरांव ही नहीं बल्कि इसके आसपास का इलाका भी हाथी प्रभावित क्षेत्र है.
ये भी पढ़ें
सीएम हाउस पहुंचे ग्रामीण
राजधानी रायपुर में दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस में अपनी कला का प्रदर्शन करने आए जशपुर जिले के मुंडारी नृत्य दल के कलाकारों भी पहुंचे हुए थे.ये कलाकार सीएम विष्णु देव साय से मिलने के लिए शुक्रवार की रात को सीएम हाउस पहुंचे गए. इन कलाकारों ने सीएम को बताया कि विकासखंड की ग्राम पंचायत बछरांव के निवासी हैं. यहां मुड़ा, नगेशिया, पहाड़ी कोरवा और उरांव जनजाति के परिवार रहते हैं. यह क्षेत्र हाथी प्रभावित है. तीन हजार की आबादी वाले इस गांव में स्ट्रीट लाइट नहीं है. ग्रामीणों की मांग के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें स्ट्रीट लाइट लगाने का आश्वासन दिया. इतना ही नहीं हाथी प्रभावित ऐसे गांवों और भी गांवों का सर्वे कर स्ट्रीट लाइट लगवाने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें कुएं से पानी की जगह निकलता रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, असलियत सामने आई तो उड़ गए होश