25 माह में पैसा डबल कर रहा था ठग, 1 करोड़ 88 लाख रुपए लेकर भागा, इतनी बढ़ सकती है ठगी की रकम?

Money Double Fruad: भोले-भाले लोगों को 25 माह में उनकी रकम दोगुना करने का झांसा देकर उत्तरा साहू नामक महाठग ने करोड़ों रुपए बंटोरे और फिर जमा रकम लेकर चंपत हो गया. कुल जमा 1 करोड़ 88 लाख रुपए की बड़ी ठगी के आरोपी को जांजगीर चांपा पुलिस ने अब सफलता पाई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
FRAUD ARRESTED WHO FLED AWAY AFTER DUPING 1 CRORE 88 LAKH RUPEES

Money Double Scam: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक बड़े फ्रॉड का मामला सामने आया है. जमीन खरीदी- बिक्री और शेयर मार्केट में रकम दुगना करने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों से जमा कराए 1 करोड़ 88 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था. फरार चल रहे महाठग को मंगलवार को मुखबिर की टिप गिरफ्तार करने में सफलता पाई.

भोले-भाले लोगों को 25 माह में उनकी रकम दोगुना करने का झांसा देकर उत्तरा साहू नामक महाठग ने करोड़ों रुपए बंटोरे और फिर जमा रकम लेकर चंपत हो गया था. कुल जमा 1 करोड़ 88 लाख रुपए की बड़ी ठगी के आरोपी को जांजगीर चांपा पुलिस ने अब सफलता पाई है. 

ये भी पढ़ें-सीधी की बेटी अनामिका बनेगी डाक्टर, सीएम मोहन से लगाई थी गुहार, अब नीट की तैयारी का सारा खर्च उठाएगी सरकार

25 महीने में दोगुना पैसा देने का झांसा देकर ठगे करोड़ों रुपए

रिपोर्ट के मुताबिक 25 माह में दोगुना पैसा देने का झांसा देकर भोले-भाले लोगों का करोड़ों रुपए डकारने वाले आरोपी ने लोगों से खुद को शेयर बाजार एक्सपर्ट बताकर पैसे जमा कराए और फिर उनका पैसा लेकर चंपत हो गया. दिलचस्प बात यह है कि करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम देने वाले गैंग सरगना उत्तरा साहू के साथ दोनों बेटे भी इसमें शामिल थे. 

लोगों के खून-पसीने की कमाई के पैसों से बनाई अपनी संपत्ति

पुलिस ने बताया कि करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी उत्तरा साहू ने जो पैसा डबल करने के जमा कराया था, उन पैसे को आरोपी ने न तो शेयर मार्केट में लगाया था और न ही जमीन-खरीदी बिक्री में लगाया, बल्कि उससे अपनी खुद संपत्ति बनाने में उपयोग किया था. 

ये भी पढ़ें-Digital Arrest: साइबर फ्राड के चंगुल में रिटायर्ड अधिकारी, महीने भर रखा डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने वसूले 1.12 करोड़ रुपए

Advertisement
पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों को ठगने वाले महाठग से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि ठगी कितने गहराई तक फैली हुई है. आरोपियों ने बहुतों को चूना लगाया है, ऐसे में पीड़ित और ठगी के रकम की बढ़ने की संभावना है. 

ये भी पढ़ें-Makar Sankranti Special: 'कच्चा बादाम' के बाद, वायरल हुआ 'लड्डू वाला', सुमधुर गीत सुन थम जाती है भीड़

मुखबिर से मिली टिप पर पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार महाठग

गौरतलब है महाठगी को अंजाम देने के बाद फरार हुआ आरोपी पुलिस से लगातार भागा-भागा फिर रहा था. आरोपी उत्तरा साहू को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिरों को काम पर लगाया था और एक मुखबिर से मिली टिप पर घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है

1.88 करोड़ रुपए की ठगी का आरोपी पहले भी गया है जेल

पुलिस के मुताबिक 1 करोड़ 88 लाख रुपए ठगी मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी उत्तरा साहू पहले भी कई मामलों में जेल यात्रा कर चुका है. मुख्य आरोपी के साथ गिरफ्तार उसके बेटों क्रमशः भूपेंद्र साहू, हिरेंद्र साहू सुरेंद्र साहू को भी जेल भेजा गया है. पुलिस अब ठगी के शिकार हुए अन्य पीड़ितों को पता लगा रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-फ्रेंड की मां के साथ दोस्त ने किया घिनौना काम, जबरन घर में घुसकर किया दुष्कर्म, फिर रातभर बनाए रखा बंधक