जांजगीर चांपा से बिलासपुर तक... प्रमोद वैष्णव ने फैलाया ठगी का जाल, भरोसा जीतने के लिए देता था ब्लैंक चेक

Chhattisgarh Fraud: ठग प्रमोद कुमार वैष्णव ने खुद को शेयर मार्केट और रियल एस्टेट का कारोबारी बताता था और ज्यादा इन्वेस्टर्स लाने के लिए 15 % ब्याज का लालच देता था. फिलहाल अकलतरा थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही 2 कार और बाइक जब्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Janjgir Champa Fraud: जांजगीर चांपा में शेयर मार्केट और रियल स्टेट में इन्वेस्ट के नाम पर 30 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई. ठग प्रमोद वैष्णव ने लोगों को हर महीने 15% मुनाफा का लालच देकर रुपये लिए. उसने न केवल जांजगीर चांपा जिले से बल्कि आसपास के जिले कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर तक... लोगों को ठगी के जाल में फंसाया. इस मामले में फरार आरोपी प्रमोद वैष्णव को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

वहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपी प्रमोद वैष्णव को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं इसका साथी अभी भी फरार है... पुलिस का दावा है कि साथी आरोपी के पकड़े जाने के बाद कई अहम सुराग मिलेंगे.

भरोसा जीतने के लिए देता था ब्लैंक चेक

बता दें कि आरोपी प्रमोद वैष्णव द्वारा ज्यादा इन्वेस्टर्स लाने के लिए 15 % ब्याज का लालच दिया जाता था, जिससे कम समय में अधिक इन्वेस्टर्स मिल गए. इतना ही नहीं आरोपी ने अधिक पैसा उठाने और लोगों का भरोसा जीतने के लिए गारंटी के तौर पर शपथ पत्र और HDFC बैंक का ब्लैंक चेक देता था. 15 प्रतिशत ब्याज के लालच में कई लोगों ने अपना जमा-पूंजी प्रमोद को दे दिए. हालांकि कुछ समय बाद प्रमोद का मोबाइल बंद आने लगा और वो घर से फरार पाया गया. इसके बाद इन लोगों को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद पीड़ित ने अकलतरा थाने में शिकायत दर्ज कराई.

बढ़ सकती है ठगी की रकम

पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है. जांच में ठगी की रकम 30 करोड़ से अधिक हो चुकी है. इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ठगी की रकम और बढ़ सकती हैं. 

Advertisement

छत्तीसगढ़ के इन जिले तक फैला ठगी का जाल

आरोपी प्रमोद वैष्णव लंबे समय से ठगी का काम कर रहा था. इसके लिए उसने न केवल अपने जिले जांजगीर चांपा को बल्कि आसपास के जिले कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर तक ठगी के जाल को फैलाया. बता दें कि आरोपी प्रमोद ने काफी संख्या में लोगों को ठगने का काम किया है, जबकि बहुत ही कम लोगों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. ठगी के शिकार हुए काफी लोग अभी भी पैसे वापसी की आस में हैं और वो पुलिस शिकायत से दूर हैं. 

लक्जरी लाइफ जी रहा आरोपी

लोगों के खून पसीने की कमाई से 30 करोड़ से अधिक की ठगी करने वाला आरोपी प्रमोद वैष्णव लक्जरी लाइफ जी रहा था.  आरोपी के पास से दो चार पहिया वाहन और एक दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और ऐसे में इन्वेस्टर्स की संख्या और ठगी की रकम और बढ़ सकती है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही नया खुलासा होगा.

Advertisement
Topics mentioned in this article