CG News: ऑपरेशन थिएटर में गूंजा रोमांटिक गाना, बुजुर्ग मरीज की जिंदादिली का वीडियो हुआ वायरल

Singing in Operation Theater: अस्पताल के स्टाफ ने गंगाराम की ऊर्जा और आत्मविश्वास की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि गंगाराम जैसे मरीज अस्पताल के माहौल को खुशनुमा बना देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

जांजगीर-चांपा जिले के एक निजी अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. हार्निया के इलाज के लिए भर्ती हुए बुजुर्ग मरीज गंगाराम ने ऑपरेशन के दौरान जिंदादिली भरा कदम उठाते हुए एक रोमांटिक गाना गाया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बुजुर्ग मरीज की इस सकारात्मक और उत्साहपूर्ण भावना ने न केवल ऑपरेशन थिएटर में मौजूद स्टाफ को, बल्कि वीडियो देखने वाले हर व्यक्ति को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया है. उनकी जिंदादिली ने सभी का दिल जीत लिया है और लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.

हार्निया के इलाज के लिए पहुंचे अस्पताल

गंगाराम, जो हार्निया की समस्या के इलाज के लिए जांजगीर-चांपा के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे, ने ऑपरेशन के समय डरने के बजाय गाना गाकर सभी को हैरान कर दिया. उनकी सकारात्मक सोच और साहस को देखकर अस्पताल के स्टाफ ने भी उनका साथ दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

गंगाराम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उनकी हिम्मत और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं, जिसमें उनकी जिंदादिली की प्रशंसा की गई है.

Advertisement

"प्रेरणा का स्रोत हैं गंगाराम"

गंगाराम का यह कदम न केवल मनोरंजन का कारण बना, बल्कि इसने यह संदेश भी दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ा जा सकता है. उनका यह अंदाज दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है. गंगाराम ने साबित किया है कि जिंदगी का हर पल जीना चाहिए, चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों.

ये भी पढ़ेंः  MP News: शहडोल में ट्रैफिक पुलिस की लात-घूंसों से पिटाई, वायरलेस सेट और मोबाइल फोन भी लूटा

Advertisement

अस्पताल स्टाफ ने भी की तारीफ

अस्पताल के स्टाफ ने गंगाराम की ऊर्जा और आत्मविश्वास की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि गंगाराम जैसे मरीज अस्पताल के माहौल को खुशनुमा बना देते हैं.

स्टाफ का कहना था कि ऐसे मरीज हमें भी जीवन जीने का नया नजरिया देते हैं. गंगाराम का यह अनोखा और सकारात्मक अंदाज इस बात का उदाहरण है कि हर मुश्किल परिस्थिति में भी हौसला बनाए रखना चाहिए. उनकी कहानी सोशल मीडिया पर लोगों को न केवल मनोरंजन बल्कि प्रेरणा भी दे रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ेंः चुनाव परिणाम से पहले कांग्रेस की बैठक में भावुक हुए जीतू पटवारी, मीटिंग के बाद बाहर आई ये कहानी