Chhattisgarh News: जगदलपुर जिले के ग्राम कोंडालूर में गैस लीक होने से घर में आग लग गई. घर के अंदर मौजूद 5 लोग इस आग में झुलस गए. मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने घायलों को डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में भर्ती कराया. घायलों में अगस्ती बघेल, नरेंद्र बघेल, शांति बघेल फूलमती बघेल और सुधु राम शामिल हैं. यह मामला बड़ांजी थाना क्षेत्र के ग्राम कोंडालूर का है.
Jagdalpur Gas Leak House fire जगदलपुर में गैस लीक होने से घर में लगी आग, 5 लोग झुलसे
जगदलपुर जिले के ग्राम कोंडालूर में गैस लीक होने से घर में आग लग गई. घर के अंदर मौजूद 5 लोग इस आग में झुलस गए.
विज्ञापन
Read Time:
1 min
Topics mentioned in this article