जनता को हलके में न लें साहब! छत्तीसगढ़ में नाराज गांव वालों ने इस वजह से सरकारी अफसर को बना लिया बंधक

Gariaband News: गरियाबंद जिले में ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के एसडीओ को बंधक बना लिया. वह 10 दिनों से अपनी मांग उनके सामने रख रहे थे, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है. इससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Hindi News: गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के बेलर गांव में बुधवार को उस समय हालात गर्म हो गए, जब नाराज किसानों ने सिंचाई विभाग के SDO को बंधक बना लिया. किसानों का कहना है कि करीब 600 एकड़ में लगी रवि फसल पानी की कमी से सूखने की कगार पर है. पानी के लिए 10 दिन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन लंबे अरसे से कोई सुनवाई नहीं हुई तो किसानों का सब्र टूट गया.

4 सौ एकड़ फसल खतरे में, पानी की मांग पर अड़े ग्रामीण

बेलर गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि नहर में पानी होते हुए भी उन्हें सप्लाई नहीं दी जा रही. नतीजतन, 400 एकड़ से ज्यादा रकबा सूख रहा है. किसान लगातार विभाग से संपर्क कर रहे थे, लेकिन उन्हें हर बार सिर्फ आश्वासन मिला. अब उन्होंने दो टूक कह दिया है, जब तक कोई उच्च अधिकारी मौके पर नहीं आएगा, तब तक SDO को छोड़ा नहीं जाएगा.

माहौल तनावपूर्ण लेकिन शांत

घटना की सूचना मिलते ही फिंगेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. हालांकि अभी तक हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन किसानों का आक्रोश साफ देखा जा सकता है. SDO फिलहाल ग्रामीणों के घेरे में हैं, और किसान उन्हें तब तक छोड़ने को तैयार नहीं जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं.

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव रेंज के नए IG अभिषेक शांडिल्य ने पदभार ग्रहण किया, नक्सलवाद पर कह दी ये बात

Advertisement
Topics mentioned in this article