कल सभी जिला मुख्यालयों में होगा ध्वजारोहण, रायपुर में CM साय तो बस्तर में तोखन साहू फहराएंगे तिरंगा

Independence Day 2025: छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में कल 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन होगा. आइए जानते हैं कौन से मंत्री किस जिले में ध्वज फहराएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Independece Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कल 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण होगा. राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तो वहीं बस्तर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ध्वजारोहण करेंगे. इसके अलावा भी बाकी जिलों में ध्वजारोहण करने वाले मंत्रियों की सूची जारी कर दी गई है. आइए जानते हैं इस बार कौन कहां पर ध्वजारोहण करेगा.

यहां ये नेता फहराएंगे तिरंगा 

जिला मुख्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य समारोह का आयोजन होगा. यहां ध्वजारोहण, परेड से लेकर कई कार्यक्रम होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक बिलासपुर में डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग में डिप्टी सीएम विजय शर्मा ध्वजारोहण करेंगे.जशपुर में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें भूपेश बोले- BJP चाहती थी शरणागत हो जाऊं, पर मैं हेमंता बिसवा नहीं, CM ने दिया ये जवाब  

सूरजपुर में लक्ष्मी और बलौदाबाजार में बृजमोहन

सरगुजा में मंत्री रामविचार नेताम कार्यक्रम में शामिल होंगे. गरियाबंद में मंत्री दयाल दास बघेल, बालोद में मंत्री केदार कश्यप ध्वजारोहण करेंगे. कोरबा में मंत्री लखन देवांगन, रायगढ़ में मंत्री ओपी चौधरी करेंगे, सूरजपुर में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री टंक राम वर्मा जांजगीर - चांपा में ध्वजारोहण करेंगे .बलौदा बाजार में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल, कवर्धा में सांसद संतोष पांडे ध्वजारोहण करेंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें CM साय को ले जाने वाला हेलीकॉप्टर खराब, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए नहीं भर पाया उड़ान, मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article