IND vs SA ODI Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 3 दिसंबर 2025 को दोपहर 1:30 बजे खेले जाने वाले IND vs SA वनडे के टिकटों की मांग रिकॉर्ड स्तर पर है. पहला स्लॉट मिनटों में बिक गया और अब 28 नवंबर से दूसरा फेज शुरू होने की संभावना है. फैंस के लिए पानी मुफ्त, रेट-लिस्ट अनिवार्य और दिव्यांग खिलाड़ियों को फ्री एंट्री जैसे इंतजाम किए गए हैं. रायपुर में विराट कोहली और रोहित शर्मा को LIVE देखने के लिए फैन्स में भारी उत्साह हैं.
Read Also: IND vs SA Tickets: रायपुर वनडे मैच की ऑनलाइन टिकटें कुछ ही घंटों में SOLD OUT, अब कहां से खरीदें?
पहले चरण के टिकट मिनटों में खत्म
शनिवार को पहले चरण की ऑनलाइन टिकट बिक्री शुरू होते ही बुकिंग का दबाव इतना बढ़ा कि 17–18 हजार टिकट महज 15 मिनट में SOLD OUT हो गए. वेबसाइट पर ‘Sold Out' दिखने के बाद भीड़ और भ्रम की स्थिति बन गई क्योंकि अभी दूसरा फेज बाकी है. CSCS ने पुष्टि की है कि टिकटों का दूसरा स्लॉट 28 नवंबर से जारी किया जा सकता है और इसमें भी लगभग 20 हजार टिकट उपलब्ध रहेंगे. Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, New Raipur में हो रहे मैच के ऑनलाइन www.ticketgini.in टिकट बुकिंग करने के बाद दर्शक सरदार बलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम बुढा पारा रायपुर से फीजीकल टिकट प्राप्त कर सकते हैं.
टिकट कलेक्शन के दौरान हंगामा, पुलिस का हस्तक्षेप
टिकट लेने पहुंचे फैंस की भीड़ ने इंडोर स्टेडियम के बाहर अलग ही माहौल बना दिया. छात्र वर्ग के लिए रिजर्व सीटें खुलते ही सुबह 4 बजे से लाइन लगना शुरू हो गई. भीड़ बढ़ने पर धक्का-मुक्की हुई और कुछ युवतियों ने बैरिकेड पार करने की कोशिश की. स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ नियंत्रित की.
ब्लैक मार्केटिंग रोकने के नियम सख्त
टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए इस बार एक आईडी पर सिर्फ चार टिकट बुक किए जा सकेंगे. कुल करीब 46 हजार टिकट उपलब्ध रहेंगे. इस बार दर्शकों के लिए कई नई व्यवस्थाएं की गई हैं. स्टेडियम में इस बार दर्शकों की सुविधा पर ज्यादा फोकस किया गया है. 22 बड़े वॉटर फिल्टर लगाए जा रहे हैं ताकि फैंस को पानी खरीदना न पड़े. सभी वेंडर्स को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा. किसी भी प्रकार के ब्रांडेड फ्लैग, पोस्टर या कमर्शियल लोगो स्टेडियम के अंदर नहीं ले जाए जा सकेंगे.
दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए खास व्यवस्था
3 दिसंबर 2025 को वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे भी है, इसलिए छत्तीसगढ़ के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों को मैच देखने के लिए फ्री एंट्री दी जाएगी. आने-जाने की व्यवस्था भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ करेगा.
टीमें 1 दिसंबर को पहुंचेंगी रायपुर
पहला वनडे-30 नवंबर, रांची
रायपुर आगमन-1 दिसंबर
प्रैक्टिस सेशन-2 दिसंबर
दूसरा वनडे-3 दिसंबर, दोपहर