IND vs SA Tickets: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के रायपुर में क्रिकेट का बुखार चढ़ चुका है. India vs South Africa 2nd ODI मैच की टिकटों बिक्री के लिए जैसे ही वेबसाइट ओपन हुई, कुछ ही घंटों में सभी कैटेगरी की ऑनलाइन टिकट बिक गईं. मैच 3 दिसंबर 2025 को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. रायपुर क्रिकेट स्टेडियम की बैठने की क्षमता करीब 65000 दर्शक है.
22 नवंबर से ऑनलाइन बिक्री शुरू
टिकट बिक्री 22 नवंबर से www.ticketgini.in पर शुरू की गई थी. इस बार टिकटों की कीमतें पिछली बार की तुलना में बढ़ी हैं, बावजूद इसके फैंस में भारी उत्साह देखने को मिला. क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है कि एक यूजर एक ID से केवल चार टिकट ही खरीद पाएगा. वहीं स्टूडेंट्स सिर्फ एक टिकट बुक कर सकेंगे, वह भी अपनी पहचान पत्र दिखाकर.
24 नवंबर से मिलेगी ऑफलाइन टिकट
जो लोग ऑनलाइन टिकट खरीदने से चूक गए हैं, उनके लिए ऑफलाइन टिकट की बिक्री 24 नवंबर 2025 से शुरू होगी. फिजिकल टिकट रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम स्थित इंडोर स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस से खरीदी जा सकेगी.
टिकटों की कीमतें इतनी?
कैटेगरी व कीमत
स्टूडेंट टिकट-₹800
स्टैंड टिकट-₹1500, ₹2500, ₹3000, ₹3500
सिल्वर-₹6000
गोल्ड-₹8000
प्लैटिनम-₹10,000
कॉरपोरेट बॉक्स-₹20,000
स्टूडेंट्स को मिलेगी 700 रुपये तक की छूट
पिछली बार स्टूडेंट टिकट ₹1000 में मिल रही थी, जो इस बार ₹800 तय की गई है. साधारण स्टैंड टिकट की कीमत ₹1500 है, लेकिन छात्रों को यह ₹800 में मिलेगी यानी करीब ₹700 की छूट. हालांकि इसके लिए फोटो ID अनिवार्य होगी.
फैंस में क्रिकेट की दीवानगी
Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium, New Raipur में होने वाले मैच से पहले ही टिकटों की बिक गईं सीटें इस बात का संकेत है कि 3 दिसंबर 2026 को रायपुर स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा. रायपुर में पहले भी इंटरनेशनल मैचों में भारी भीड़ देखी गई है और इस बार भी उसी माहौल की उम्मीद है.
IND vs SA Tickets Booking: रायपुर वनडे मैच के लिए आज से टिकट बिक्री शुरू, 3 को भारत और दक्षिण अफ्रीका महामुकाबला, यहां से खरीदें टिकट