IND vs SA 2nd ODI: भारत बनाम साउथ अफ्रीका का दूसरे वनडे मुकाबले से पहले रायपुर में क्रिकेट fever चरम पर है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें जैसे ही शहर पहुंचीं, एयरपोर्ट पर मौजूद हजारों फैंस उत्साह से झूम उठे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच खिलाड़ियों को होटल तक पहुंचाया गया. शहरभर में 3 दिसंबर को होने वाले मुकाबले के लिए तैयारियां पूरी तरह से तेज हो चुकी हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी हैं. सोमवार को जैसे ही टीमों का प्लेन उतरा, एयरपोर्ट पर जमा फैंस उत्साहित हो उठे. कई लोग विराट कोहली और रोहित शर्मा की तस्वीरें लेकर पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि खिलाड़ी गेट से बाहर नहीं आए.
कड़ी सुरक्षा में खिलाड़ियों को भेजा गया होटल
एयरपोर्ट पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने खिलाड़ियों के लिए स्पेशल वीआईपी गेट का इस्तेमाल किया. एयरपोर्ट के अंदर ही बस लगाकर दोनों टीमों को सीधे मेफेयर होटल रवाना किया गया. मैच की सुरक्षा के लिए 500 से ज्यादा जवान तैनात कर दिए गए हैं.
कल दोनों टीमों की प्रैक्टिस सेशन
दोनों टीमें 2 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अभ्यास करेंगी. लंबे समय बाद रायपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच हो रहा है, इसलिए स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन बेहद सतर्क है.
पहला वनडे भारत ने जीता
सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया था. टीम इंडिया ने 50 ओवर में 349 रन बनाए और जवाब में अफ्रीकी टीम 332 रन पर ऑलआउट हो गई. यह जीत फैंस में रोमांच और बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें- Digital Arrest के गुनहगारों के आएंगे बुरे दिन, अब हर मामले की जांच करेगी CBI
रोहित-विराट की धमाकेदार पारियां
रांची में हुए मैच में विराट कोहली ने शानदार 135 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 57 रनों की तेज पारी खेली. कप्तान केएल राहुल ने भी नीचे क्रम में अहम भूमिका निभाते हुए टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की. पहले वनडे में दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी ने इस मैच के प्रति रोमांच को और बढ़ा दिया है. फैंस को उम्मीद है कि रायपुर में भी विराट और रोहित दमदार प्रदर्शन करेंगे.
3 दिसंबर को रायपुर में दूसरा मुकाबला
अब नजरें 3 दिसंबर को रायपुर में होने वाले दूसरे वनडे पर हैं. दोनों टीमों के पास पहले और दूसरे मैच के बीच ज्यादा समय नहीं है, इसलिए टीमें सीधे तैयारियों में जुट गई हैं. रायपुर के दर्शकों को लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला देखने का मौका मिल रहा है, इसलिए शहर में गजब का उत्साह है.
ये भी पढ़ें- 10 साल के बेटे के सामने पिता की हत्या! मां को भी बेरहमी से पीटा, मासूम ने बताई पूरी कहानी- VIDEO