Ind vs SA Traffic Advisory: भारत और दक्षिण अफ्रीका का दूसरा वनडे मैच, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, रायपुर स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शक इन रूट का करें इस्तेमाल

India vs South Africa 2nd ODI Match, Traffic Advisory: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा. ऐसे में छत्तीसगढ़ में खेलप्रेमी इस मुकाबले के लिए काफी उत्सुक है. हालांकि इस मैच से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है. ऐसे में रायपुर स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शक घर से निकलने से पहले ये पढ़ लें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

India vs South Africa 2nd ODI Match, Traffic Advisory: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच (Ind vs SA 2nd ODI match) बुधवार, 3 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा. यह मुकाबला छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium Raipur) में खेला जाएगा. इस मुकाबला से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है.

ऐसे में 3 दिसंबर को रायपुर में कहां-कहां ट्रैफिक प्रभावित रहेगा, इस बारे में हम डिटेल में जानकारी दे रहे हैं. साथ ही ये भी बताएंगे कि परेशानी और जाम से बचने और स्टेडियम तक पहुंचने के लिए किन वैकल्पिक रास्‍तों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. आप किस पार्किंग में वाहन को पार्क (Shaheed Veer Narayan Singh Stadium Raipur Parking) कर सकेंगे ये भी यहां जान ले. 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा वनडे मैच, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी 

  • रायपुर शहर से शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए मार्ग- रायपुर शहर से शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जाने के लिए तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53 का प्रयोग करें. यह रास्ता सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग, चीचा स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होते हुए स्टेडियम तक जाएंगी. यहां पहुंचने वाले दर्शक सांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क करें. वहीं यहां से आपको स्टेडियम पैदल पहुंचना होगा.
  • बिलासपुर की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था- बिलासपुर की ओर से क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने वाले दर्शक बिलासपुर-रायपुर मार्ग से होते हुए धनेली नाला से रिंग रोड  नम्बर-03, विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग होकर यहां पहुंचेंगे. अगर आप को गाड़ी पार्किंग करनी है तो पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क करें.
  • बलौदाबाजार-खरोरा की ओर से स्टेडियम आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था- बलौदा बाजार-खरोरा मार्ग से होकर स्टेडियम आने वाले दर्शक बलौदाबाजार-रायपुर मार्ग में विधानसभा ओव्हरब्रीज चौक से रिंग रोड नम्बर-03 होकर विधानसभा चौक, राजू ढाबा रिंग रोड नंम्बर-03 जंक्शन होकर नेशनल हाइवे क्र-53 से मंदिर हसौद होकर नवागांव से स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम के पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग एवं कोसा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम पहुचेंगे.
  • जगदलपुर-धमतरी मार्ग से होकर आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था- धमतरी-जगदलपुर की ओर से आने वाले दर्शक अभनपुर से केन्द्री, उपरवारा, मंत्रालय (डीडीयू) चौक, कोटराभाठा चौक, सेंध तालाब होते हुए यहां पहुंचेंगे. आप सांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. हालांकि आपको यहां से स्टेडियम पैदल पहुंचना होगा.
  • दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था- दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक टाटीबंध, रिंग रोड 01 होते हुए पचपेढ़ीनाका, तेलीबांधा थाना तिराहा नेशनल हाइवे क्र-53, सेरीखेड़ी ओव्हरब्रीज से नया रायपुर मार्ग, स्टेडियम तिराहा से सांई अस्पताल रोड होते हुए यहां पहुंचेंगे. आप सत्यसांई अस्पताल पार्किंग और सेंध तालाब पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. 
  • महासमुंद-सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए मार्ग व्यवस्था- महासमुंद सरायपाली की ओर से आने वाले दर्शकों के लिए आरंग से सीधे स्टेडियम टर्निग होकर स्टेडियम पहुंचेंगे. आप अपनी गाड़ी को पूर्व दिशा स्थित परसदा पार्किंग और कोसा पार्किंग में पार्क कर सकेंगे.
  • पासधारी वाहनों के लिए मार्ग व पार्किंग- पासधारी वाहन जिन्हें पार्किंग पास A,B,C,D, E,F,G जारी हुआ है वो सेरीखेड़ी ओव्हर ब्रीज होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से स्टेडियम टर्निंग, डॉ खूबचंद बघेल चौक, कयाबांधा चौक (सेक्टर 15/21) कोटराभांठा चौक (सेक्टर-17/20) से ग्राम सेंध सेक्टर-04/10 होकर स्टेडियम पार्किंग A,B,C,D,E F G में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे. 
  • मध्यम/भारी माल वाहनों का आवागमन प्रतिबंध- दिनांक 03/12 /2025क्रिकेट मैच आयोजन के दौरान सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु नया रायपुर के सभी प्रवेश मार्गो पर मध्यम/भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश अपरान्ह 12 बजे से रात्रि 01:00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। असुविधा से बचने हेतु इस मार्ग स्थान पर वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते है।   

शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में नहीं ले जा सकते ये वस्तुएं

  • शराब, बीड़ी-सिगरेट, गुटका तंबाखु, माचिस-लाईटर्स और अन्य ज्वलनशील पदार्थ स्टेडियम के अंदर ले जाने पर रोक लगा दी गई है. 
  • बॉटल, डिब्बे, टिफिन, वाद्य यंत्र आप स्टेडियम में नहीं ले साकते हैं. 
  • कुर्सी-स्टूल, छाता, रूल, ब्लैड्स, स्कैट्स, बोर्ड, डंडा, हॉकी स्टीक, झण्डा प्रतिबंधित है. 
  • आग्नेयअस्त्र, फटाका, चाकु, कटार, तलवार ,कैची, काटने वाले तेज धारदार व अन्य खतरनाक वस्तु को आप स्टेडियम में नहीं ला सकते हैं. 
  • खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), कांच का कंटेनर लाने पर रोक है.
  • हैण्ड बैग, सुटकेश, लेडिज बैग, कागज का पैकेट प्रतिबंधित.
  • लैपटॉप, हैण्डीकेम केमरा, लेजर लाईट, सूचनात्मक लाईट, फ्लैस लाईट स्टेडियम में नहीं  ला सकते हैं.
  • फरफ्युम, स्प्रे (सांस का स्प्रे छोड़कर) सिरिंज, पेन, पेसिंल, फुग्गे, खेलने वाले गेंद प्रतिबंधित है.   
  • लाउड हैलर, सिटी, हार्न रेडियो, भड़काउ व संकट पैदा करने वाले संकेत, जानवर आदि पर रोक है.
  • प्रचार उत्पाद सामग्री, सभी प्रकार का सिक्का स्टेडियम में नहीं ले जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: MP का 'वॉकिंग ट्री' ! कभी डकैतों का होता था ठिकाना... अब बना आकर्षक का केंद्र, 2 एकड़ में फैली हैं इसकी शाखाएं

ये भी पढ़ें: जतारा से अशोकनगर तक चर्चे... जहां पोस्टिंग वहां दिखाया कमाल, सादगी इतनी कि सिंधिया भी कायल, जानें इस युवा IAS अफसर की प्रेरणादायक कहानी