IND vs NZ 2nd T20: रायपुर में सूर्या-ईशान की तूफानी पारी से जीता भारत,  न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया

भारत ने रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली. सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों में अपना 22वां टी20 अर्धशतक जड़ा, जबकि ईशान किशन ने शानदार 76 रन बनाए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IND vs NZ 2nd T20 Highlights: रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार अंदाज़ में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2‑0 की बढ़त बना ली. 209 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव और ओपनर ईशान किशन ने ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की कि मैच एकतरफा हो गया. सिर्फ 15.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए भारत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का दम दिखाया और दर्शकों के लिए यह मुकाबला रोमांच और धाकड़ प्रदर्शन से भर गया.

सूर्या‑ईशान ने पलटा मैच

209 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए भारत ने शुरुआत में दो विकेट जल्दी गंवा दिए—संजू सैमसन (06) और अभिषेक शर्मा (00). लेकिन इसके बाद मैदान पर सूर्या और ईशान की जोड़ी ने धूम मचा दी. सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन जड़कर मैच पूरी तरह भारत की झोली में डाल दिया. वहीं ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया. अंत में शिवम दुबे ने भी 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाकर जीत को और आसान बना दिया. भारत ने 7 विकेट से मुकाबला जीतते हुए सीरीज में मजबूत पकड़ बना ली.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को मिली एक‑एक सफलता

कीवी गेंदबाजों को भारतीय बल्लेबाजों के सामने कुछ खास सफलता नहीं मिली. हेनरी ने संजू सैमसन को आउट किया. डफी ने अभिषेक शर्मा का विकेट लिया. ईश सोढ़ी ने ईशान किशन को 76 पर रोक दिया, लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने कोई मौका नहीं दिया.

न्यूजीलैंड की 208/6 की पारी 

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208/6 रन बनाए. कप्तान मिचेल सैंटनर सातवें नंबर पर उतरकर 27 गेंद में नाबाद 47 रन बनाए, जो उनकी टीम का सर्वोच्च स्कोर रहा. रचिन रविंद्र ने 44 रन का योगदान दिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या को एक‑एक सफलता मिली.

Advertisement

दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
न्यूजीलैंड
टिम साइफर्ट, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फॉक्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जेकब डफी