विज्ञापन

सुकमा आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को दी गई अंतिम सलामी, बस्तर आईजी ने मुंह तोड़ जवाब देने की कही बात

Soldiers Martyred in Naxal Attack: सुकमा में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद दो जवानों को बस्तर स्थित कोबरा हेडक्वार्टर में आखिरी सलामी दी गई. इस दौरा छत्तीसगढ़ डीजीपी, बस्तर आईजी और सीआरपीएफ व कोबरा के अधिकारी भी मौजूद रहे.

सुकमा आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को दी गई अंतिम सलामी, बस्तर आईजी ने मुंह तोड़ जवाब देने की कही बात
शहीद जवानों को आखिरी सलामी दी गई.

Last Salute To Martyred Soldiers: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) में शहीद हुए सीआरपीएफ के दो जवानों (CRPF Jawans Martyred) को बस्तर जिले (Bastar) में करनपुर स्थित कोबरा बटालियन के हेड क्वार्टर (CoBRA Headquarters) में अंतिम सलामी दी गई. शहीद जवानों को अंतिम सलामी देने छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (Chhattisgarh DGP Ashok Juneja) भी रायपुर से बस्तर पहुंचे. इसके साथ ही बस्तर आईजी सुंदरराज पी, सीआरपीएफ और कोबरा के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. इस दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी (Bastar IG Sundarraj P) ने कहा कि बीते कुछ समय से माओवादियों के खिलाफ जवानों को लगातार सफलता मिल रही है, जिससे माओवादी बौखलाए हुए हैं. बस्तर आईजी ने कहा कि माओवादियों की इस कायराना करतूत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.

बता दें कि रविवार, 23 जून को सुकमा जिले के तिम्मापुर में माओवादियों के लगाए आईईडी बम की चपेट में आकर दो जवान शहीद हो गए. दोनों शहीद जवान कोबरा 201 बटालियन के थे, जिनका नाम विष्णु और शैलेंद्र है. शहीद विष्णु केरल के निवासी थे, जबकि शहीद शैलेंद्र उत्तर प्रदेश के निवासी थे.

मूवमेंट के दौरान हुआ आईईडी ब्लास्ट

बता दें कि सुकमा जिले के सिलगेर इलाके में रविवार को नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद हुए. यह ब्लास्ट कोबरा बटालियन के मूवमेंट के दौरान हुआ. जिसमें वाहन के चालक और सह चालक जवान मौके पर ही शहीद हो गए. जबकि बाकी सभी जवान सुरक्षित थे. सुकमा एसपी के मुताबिक, नक्सलियों ने कैम्प सिलगेर से टेकलगुड़ेम जाने के रास्ते में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया. दोपहर करीबन तीन बजे आईईडी की चपेट से 201 कोबरा वाहिनी का एक ट्रक आ गया, जिसमें चालक एवं सहचालक जवान मौके पर ही शहीद हो गए.

यह भी पढ़ें - Naxal Attack: जवानों के मूवमेंट के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद

यह भी पढ़ें - घर-पानी के लिए तरसती बैगा जनजाति, PM आवास निर्माण में हुआ घोटाला, जर्जर घरों में रह रहे पशु

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
PM मोदी इस दिन देंगे छत्तीसगढ़ को बड़ी सौगात, मंत्री श्याम बिहारी ने कहा ये होंगे लाभ
सुकमा आईईडी ब्लास्ट में शहीद जवानों को दी गई अंतिम सलामी, बस्तर आईजी ने मुंह तोड़ जवाब देने की कही बात
Inside story of the biggest encounter with Naxalites in Chhattisgarh in Abujhmad
Next Article
नक्सलियों की 'अबूझ राजधानी' में सबसे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक: ग्राउंड जीरो आपको चौंका देगा
Close