Sand Mafia : छत्तीसगढ़ में दिखा रेत माफियाओं का आतंक, कांस्टेबल को ट्रैक्टर से कुचल कर उतारा मौत के घाट, जान बचाकर भागे पुलिस वाले

Sand Mafia Terror In CG : रेत माफियाओं का आतंक चरम पर है. कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस टीम को जान बचाकर भागना पड़ा. इस दौरान रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से एक कांस्टेबल को कुचल दिया. उसकी मौके पर मौत हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर रेत माफियाओं ने बोला हमला, कांस्टेबल को ट्रैक्टर से कुचला, हुई मौत

Illegal Sand Mining In Balrampur :  छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब उनको कानून का भी खौफ नहीं है. एक ऐसा ही मामला आया है कि बलरामपुर जिले से. जहां रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कांस्टेबल को कुचला है. कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. लोगों में गुस्सा साफ तौर पर दिख रहा है. 

बता दें, बलरामपुर जिले में एक बार फिर से रेत माफिया सक्रिय हो गए. सनावल थाना क्षेत्र के लिबरा गांव में रेत तस्करों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर एक पुलिसकर्मी को कुचल दिया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, जिले के बाल अधिकारी मौके पर पहुंचे, पूरे मामले का मुआयना किया. अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है.

Advertisement

कृषि मंत्री का गृह इलाका है 

दरअसल, यह गांव छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री राम विचार नेताम का गृह इलाका माना जाता है. झारखंड की सीमा से लगा हुआ. यह गांव नदी के कारण दो राज्यों में विभाजित हो जाता है. काफी सालों से यहां रेत का अवैध खनन की जाती है. लेकिन आज तक प्रशासन की ओर से इस मामले में कभी भी कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है.

Advertisement

ग्रामीणों की शिकायत के बाद जब पुलिस की टीम बीती रात रेत तस्करी को रोकने के लिए पहुंची, तो एक पुलिसकर्मी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतक पुलिसकर्मी का नाम शिव भजन सिंह है, और उसकी पोस्टिंग सनावल थाने में थी

Advertisement

पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात रेत की तस्करी को रोकने के लिए चार पुलिसकर्मी मौके के लिए रवाना हुए थे. ऐसे में यहां क्या स्थिति बनी कि तस्करों ने एक पुलिसकर्मी पर गाड़ी चढ़ाकर हत्या दी. वहीं, बाकी पुलिसकर्मी किसी तरह जान बचाकर भागे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बलरामपुर जिले के कनहर सहित अन्य नदियों से लगातार रेत की तस्करी की जा रही है. तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह प्रशासन के ऊपर भी हमला करने लगे हैं. सभी लोग इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-  'अरब सागर में लगातार नजर, हमारे एयर बेस पूरी तरह सुरक्षित', प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना के DGMO

मामले को लेकर एसपी ने कहा 

पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले के एसपी वैभव बैंकर रमनलाल (पुलिस अधीक्षक बलरामपुर) ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात को पुलिस और फॉरेस्ट की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली हुई थी. इसी दौरान उन्हें धवली गांव से सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा बालू उत्खनन किया जा रहा है, जिसे रोकने के लिए टीम पहुंची थी. उन्हें रोकने का प्रयास कर इस दौरान एक आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचला गया. जहां उसकी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस उन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कुछ संदिग्धों को अपने हिरासत में लिया गया. पुलिस जल्द उन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल करने जांच शुरू कर दी गई.

ये भी पढ़ें- PM Modi Address The Nation: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार, आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी