Wood Smuggling: 6 लाख रुपये की अवैध लकड़ी की कर रहे थे तस्करी, वन विभाग ने की ये दो बड़ी कार्रवाई

Ambikapur Wood Smuggler: सरगुजा के वन क्षेत्र में तस्कर अवैध तरीके से लकड़ी की स्मगलिंग कर रहे थे. इसकी जानकारी वन विभाग को लगी और उन्होंने इन तस्करों को पकड़ लिया. विभाग ने इन तस्करों के पास से 6 लाख रुपये की अवैध लकड़ी, एक पिकअप और एक बाइक जब्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अवैध तरीके से काटे गए पेड़ पर वन विभाग ने की कार्रवाई

Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा वन विभाग (Surguja Forest Department) ने अवैध लकड़ी तस्करी (Illegal Wood Smuggling) पर दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. विभाग ने एक तस्कर को 6 लाख रुपये के अवैध लकड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई में वन विभाग ने पिकप वाहन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. इसके अलावा, एक अन्य स्थान पर अवैध तरीके से निलगिरी पेड़ काटे जाने के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई की है. बता दें कि इलाके में वन विभाग लगातार अवैध तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

उड़न दस्ता टीम को मिली थी जानकारी

सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी की जानकारी वन विभाग की उड़न दस्ता टीम को मिली, जिसके तहत टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उदयपुर वन परिक्षेत्र, वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर लकड़ी तस्कर से 56 नग साल चिराग लोड पिकअप और एक मोटरसाइकिल जब्त किया.

ये भी पढ़ें :- Karauli Road Accident: करौली के दर्शन करने गए थे इंदौर से पांच लोग, सड़क हादसे में गई पूरे परिवार की जान

अवैध तरीके से काटे जा रहे थे निलगिरी के पेड़

दूसरा मामला सरगुजा जिले के लुण्ड्रा ब्लॉक के ग्राम सिलसिला है, जहां बिना अनुमति के ही कुछ लोग नीलगिरी के पेड़ को काट रहे थे. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. तब तक पेड़ की कटाई करने वाले कटे पेड़ छोड़कर भाग निकले थे. वन विभाग ने मौके से कटे निलगिरी के पेड़ जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Pollution Problem: शराब फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली गैस और गंदे पानी से ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं कुछ समाधान

Topics mentioned in this article