IAS Transfer News: तीन IAS अफसरों का तबादला, जानें- किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Chhattisgarh IAS Transfer News:  रायपुर विकास प्राधिकरण को मिला नया CEO! अवनीश शरण को अतिरिक्त जिम्मेदारी, आकाश छिकारा बने बस्तर कलेक्टर

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए बुधवार को तीन IAS अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं. यह बदलाव शिक्षा विभाग, नगर और ग्राम निवेश, आवास-पर्यावरण व रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) और बस्तर जिला प्रशासन से जुड़े प्रमुख पदों पर किया गया है. नई पदस्थापना के साथ इन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए हैं, जिससे संबंधित विभागों में कार्यप्रणाली और निर्णय प्रक्रिया पर असर पड़ने की संभावना है.

IAS किरण कौशल को पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार

2009 बैच की IAS अधिकारी किरण कौशल को आयुक्त, समग्र शिक्षा के पद पर पदस्थ किया गया है. इसके साथ ही उन्हें प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. राज्य शासन की से यह भी स्पष्ट किया गया है कि किरण कौशल की ओर से समग्र शिक्षा आयुक्त का कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से, IAS (Pay) Rules 2016 के Rule-12 के तहत आयुक्त, समग्र शिक्षा के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी की दृष्टि से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया जाता है. यह आदेश प्रशासनिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे पद की अहमियत और अधिकार क्षेत्र दोनों मजबूत होते हैं.

अवनीश कुमार शरण बने रायपुर विकास प्राधिकरण के  CEO

इसके अलावा, 2009 बैच के IAS अधिकारी अवनीश कुमार शरण को एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वे पहले से आयुक्त, नगर और ग्राम निवेश के पद पर कार्यरत हैं और साथ ही उनके पास आयुक्त, गृह निर्माण मंडल का अतिरिक्त प्रभार भी है. अब राज्य शासन ने उन्हें उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO), रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के पद पर भी नियुक्त किया है. इस नियुक्ति को रायपुर शहर के शहरी विकास, प्लानिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी योजनाओं के लिए अहम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- रायपुर में दुष्कर्म के आरोपी की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर, कांग्रेस बोली- इससे अपराध कम नहीं होगा

IAS आकाश छिकारा बनाए गए बस्तर कलेक्टर

वहीं, 2017 बैच के IAS आकाश छिकारा को प्रशासन ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बस्तर जिले का  कलेक्टर बनाया गया है. वह वर्तमान में संयुक्त सचिव, आवास और पर्यावरण विभाग के पद पर पदस्थ थे और उनके पास मुख्य कार्यपालन अधिकारी, रायपुर विकास प्राधिकरण व अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी था. बस्तर जैसे संवेदनशील और प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जिले में उनकी नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- साय कैबिनेट के बड़े फैसले: आबकारी नीति 2026-27 को मंजूरी, नवा रायपुर में NMIMS और 4 स्टार्टअप हब स्थापित होंगे