IAS Transfer and Collector Changed in CG: छत्तीसगढ़ में एकसाथ कई आईएएस (IAS Officials Transfer) अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य में कई जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. वहीं, कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त दायित्व भी सौंपे गए हैं. आईएएस भोस्कर विलास संधिपन (IAS 2011) को आगामी आदेश तक छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है, जिसकी भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति मिल गई है.
इसके अलावा रणवीर शर्मा (IAS 2012) को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रबंध संचालक पद से हटाकर बेमेतरा जिले के कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
इन जिलों के भी बदले कलेक्टर
- अजित वसंत (IAS 2013) को कोरबा जिले का कलेक्टर बनाया गया.
- कुणाल दुदावत (IAS 2017) को कोरिया जिले के कलेक्टर बने.
- देवेश कुमार झा (IAS 2018) को दंतेवाड़ा की जिम्मेदारी मिली.
- प्रतिभा मम्मई (IAS 2018) को बेमेतरा जिले से ट्रांसफर कर नारायणपुर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई.
- नम्रता जैन (IAS 2019) को नारायणपुर का कलेक्टर बनाया.
- अमित कुमार (IAS 2019) को सुकमा की जिम्मेदारी सौंपी गई.
यहां भी हुए बदलाव
- प्रकाश कुमार सर्वे (IAS 2019) को बिलासपुर नगर पालिक निगम का आयुक्त बनाया गया है.
- गजेंद्र सिंह ठाकुर (IAS 2019) को धमतरी जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया है.
- सोमा श्रीवास्तव (IAS 2020) को उप सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ किया गया है.
ये भी पढ़ें- काम आई गर्लफ्रेंड और बदमाश की स्मार्ट वॉच! होटल मैनेजर ने खुद को किडनैपर्स से ऐसे छुड़ाया