छत्तीसगढ़ लौटे IAS अमित कटारिया को मिला स्वास्थ्य का जिम्मा, बंसल बने सीएम के सचिव

IAS Amit Kataria: छत्तीसगढ़ लौटे IAS अमित कटारिया को मिला स्वास्थ्य का जिम्मा, IAS बंसल बने सीएम के सचिव

विज्ञापन
Read Time: 1 min

IAS Amit Kataria: छत्तीसगढ़ लौटे IAS अमित कटारिया (IAS Amit Kataria) को स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं आईएएस मुकेश कुमार बंसल (Mukesh Kumar Bansal) को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है.  

अमित कटारिया स्वास्थ्य विभाग के बने सचिव

सेंट्रल डेप्यूटेशन से छत्तीसगढ़ लौटे आईएएस अमित कटारिया को लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग में सचिव बनाया गया है. वहीं 2005 बैच के आईएएस मुकेश बंसल को सीएम सचिवालय में सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. 

बता दें कि वर्तमान में 1994 बैच के आईएएस मनोज कुमार पिंगुआ के पास था स्वास्थ्य विभाग का प्रभार था. पिंगुआ अपर मुख्य सचिव भी हैं. 

7 सालों के बाद छत्तीसगढ़ वापस लौटे IAS कटारिया

2004 बैच के अमित कटारिया रायपुर और बस्तर में अहम पदों पर थे. 2017 से वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. हालांकि 7 सालों के बाद आईएएस अमित कटारिया सेंट्रल डेप्यूटेशन से छत्तीसगढ़ वापस लौट गए हैं. 

Advertisement
Topics mentioned in this article