तीन पाकिस्तानियों को मिली भारत की नागरिकता, इतने साल पहले आए थे भारत

Indian Citizenship : 16 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को तीन पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता मिली. इसके साथ ही यह दिन उनके लिए जीवन का ऐतिहासिक क्षण बन गया है. जानिए- कौन हैं ये परिवार और कब से भारत में रह रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Indian Citizenship News : 16 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को तीन पाकिस्तानी नागरिकों (Pakistani Citizens) को भारतीय नागरिकता मिली. इसके साथ ही यह दिन उनके लिए जीवन का ऐतिहासिक क्षण बन गया है. जानिए- कौन हैं ये परिवार और कब से भारत में रह रहे हैं.दुर्ग की कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने मंगलवार को तीन नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किया. ये सभी एक ही परिवार के हैं. यह परिवार 2007 में पाकिस्तान से भारत आया था और तब से दुर्ग के वार्ड नंबर 26, सिंधी कॉलोनी में रह रहा था. 16 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद, उन्हें आधिकारिक रूप से मंगलवार को भारतीय नागरिकता मिली. इसके साथ ही यह दिन उनके लिए जीवन का ऐतिहासिक क्षण बन गया है.

इनको मिली भारतीय नागरिकता

जिन लोगों को भारतीय नागरिकता मिली है, उनके नाम रामी बाई (55 वर्ष), उनकी बेटी हर्षिता और पुत्र मयंक कुमार हैं. इन सभी को 16 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद भारत की नागरिकता मिली है.

कलेक्टर ने बताया नई शुरुआत

कलेक्टर सुश्री चौधरी ने कहा कि यह नागरिकता प्रमाण पत्र केवल कानूनी पहचान ही नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत का प्रतीक है. अब इन्हें भारतीय संविधान और कानून के तहत सभी अधिकार प्राप्त होंगे.उन्होंने परिवार को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. वहीं, इस मौके पर परिवार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कलेक्टर और राज्य सरकार का आभार जताया.

यह भी पढ़ें- सुकमा में जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर फेरा पानी, 10 किलो का आईईडी बरामद

यह पहल नागरिक अधिकारों और मानवता की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. दरअसल, इससे यह साबित होता है कि भारत विविधता में एकता का प्रतीक है और हर व्यक्ति को उचित अधिकार देने की परंपरा का पालन करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- बीजापुर IED ब्लास्ट के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, नक्सलियों ने ऐसे रची थी साजिश