छत्तीसगढ़ के सीएम ने ग्रामीणों के साथ खेली होली, बोले- ये आपसी मेलजोल का उत्सव है

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने गृह ग्राम बगिया में ग्रामीणों संग हर्षोल्लास से होली मनाई. मुख्यमंत्री से मिलने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Holi Celebration CM House: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने होली के रंगों में सराबोर अपने गृह ग्राम बगिया में ग्रामीणों के साथ आत्मीयता से होली का पर्व मनाया. मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने और होली की शुभकामनाएं देने पहुंचे. मुख्यमंत्री ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया, गुलाल लगाया और पर्व की शुभकामनाएं दीं.

CM ने ग्रामीणों से किया संवाद

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द्र और आपसी मेलजोल का उत्सव है. यह पर्व हमें हर भेदभाव भूलाकर एकता और भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं पर भी चर्चा की.

होली के इस उल्लासमय अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के साथ खुशियों के रंग बांटे, पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया और इस पर्व को सामाजिक सौहार्द्र और उल्लास के साथ मनाया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नितेश कच्छप और उनकी टीम ने होली के पारंपरिक लोकगीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल रंगीन और संगीतमय हो गया. इस मौके पर कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें "मंत्री को बोल दे तीसरे दिन मर्डर तय है, मैं जान से मार दूंगा..." धमकी मिलते ही मचा हड़कंप

Advertisement

ये भी पढ़ें BJP महिला मोर्चा अध्यक्ष की बेटी सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल, राजनांदगांव में पार्टी कर दोस्तों के साथ दुर्ग लौटते वक्त हुआ हादसा

Topics mentioned in this article