Viral VIDEO: बारिश के बीच नशे में धुत युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ वायरल, पुलिसवाले से भी जमकर की बहस

Drunk Girl Viral Video: कोरबा जिले में नाइट क्लब के बार लड़की का ड्रामा देखने को मिला. वह पुलिसकर्मी के साथ बहस कर रही थी. उससे पहले दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें वह लड़की भी शामिल थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Korba Night Club Fight Video: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में नशे में धुत एक महिला के हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिसकर्मी से बहस कर रही है. वहीं, पुलिसकर्मी भी उसे समझा रहा है और एफआईआर कराने के लिए कह रहा है. युवती का ड्रामा देख आसपास लोग भी जुट गए हैं. यह वीडियो हाल ही का बताया जा रहा है, जो देर रात का है और बारिश हो रही है. युवती स्कूटी पर बैठी हुई है, उसके पीछे एक शख्स बैठा हुआ है. वह दावा कर रही है कि स्कूटी पर सवार शख्स उसका पति है.

दरअसल, कोरबा के टीपी नगर में पॉम मॉल में संचालित वन नाइट क्लब (ONC) के बाहर दो पक्षों में मारपीट हो गई. इस दौरान वाहन में भी तोड़फोड़ की गई. यहां नशे में धुत युवक और युवतियों ने जमकर उत्पात मचाया. सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई. युवतियों ने जमकर गाली-गलौज की.

Advertisement

थार कार के साथ भी तोड़फोड़

बता दें कि यह सब रोड पर हुआ है. मौके पर युवक और युवतियों की भीड़ है. एक थार कार भी खड़ी है, जिसके साथ भी तोड़फोड़ हुई है. सड़क पर बीयर की बोतलें भी टूटी हुई पड़ी हैं. मारपीट होने और पुलिस के आने के बाद दोनों पक्षों से कई लोग चले गए. इस दौरान एक युवती पुलिसकर्मी से बहसबाजी करने लगी. रात में वह जोर-जोर से चिल्ला रही थी. इस हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो भी वायरल हो गया. यह इलाका सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पड़ता है. मामले में पुलिस भी जांच कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बघेली भाभी का एक और Video वायरल, गर्भावस्था में सड़क निर्माण के लिए कर रहीं संघर्ष