नए साल के पहले दिन टूटी नक्सलियों की आखिरी उम्मीद, हिड़मा का खतरनाक साथी देवा सरेंडर करने पहुंचा

नक्सलियों की बटालियन का हेड बारसे देवा अपने 17 साथियों के साथ हैदराबाद में सरेंडर कर दिया है. वह हिड़मा का साथी था और नक्सली संगठन में बटालियन की कमान संभालता था. देवा लंबे समय से सुरक्षाबलों के रडार पर था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Naxalite Barse Deva Surrender: नए साल के पहले दिन ही नक्सलियों की आखिरी उम्मीद भी लग रहा है कि टूट गई है, क्योंकि हिड़मा का साथी व नक्सलियों की बटालियन का हेड बारसे देवा अपने 17 साथियों के साथ हैदराबाद में सरेंडर करने पहुंचा है. सुरक्षाबलों को इसकी लंबे समय से तलाश थी. बता दें कि देश से खतरनाक नक्सलियों का या तो सफाया हो चुका है, या फिर वह सरेंडर कर चुके हैं.

सूत्रों के अनुसार, हैदराबाद सरेंडर करने पहुंचा देवा कई दिनों से मुलगु के जंगलों में अपनी टीम के साथ छिपा हुआ था. बता दें कि हिड़मा के जीवित रहते ही संगठन ने देवा को बटालियन की कमान सौंप दी थी.

इस साल मार्च तक खत्म करना है नक्सलवाद

बता दें केंद्र सरकार देशभर से नक्सलियों को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है. नक्सली या तो सरेंडर कर रहे हैं और जो समर्पण नहीं कर रहे हैं, अभी भी हथियार उठाए हुए हैं तो वो सुरक्षाबलों के हाथों एनकाउंटर में ढेर हो रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशभर से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मार्च 2026 तक का लक्ष्य रखा है.

नोट: ये खबर अपडेट की जाएगी...