Heat Wave: छ्त्तीसगढ़ में जारी है गर्मी का कहर, अधिकांश जिलों में रहा तापमान 45 से ऊपर...मुंगेली में पहुंचा 47 के पार

Heat Wave: छत्तीसगढ़ में गर्मी चरम पर रही. यहां के अधिकांश जिले का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Heat Wave in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में तापमान चरम पर रहा

Chhattisgarh News: देश प्रदेश में गर्मी अपने चरम पर है. छ्त्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी तापमान काफी ज्यादा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में गर्मी का कहर जारी है. पूरे प्रदेश में हीट वेव चल रही है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. इस समय नौतपा लगा हुआ है. जिससे तापमान में पहले से और अधिक इजाफा हो गया है. बात करें तापमान की तो प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार ही रहा है.

मुंगेली में रहा तापमान सबसे ज्यादा

प्रदेश के मुंगेली में तापमान 47 डिग्री के पार हो गया है. यहां 47.3 डिग्री सेल्सियस रहा. महासमुंद तापमान के मामले में दूसरे नंबर पर रहा यहां 46.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं बिलासपुर तीसरे नंबर पर रहा 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश की राजधानी रायपुर में टेंपरेचर 46 डिग्री सेल्सियस रहा.  वहीं में कोरिया 44.5,  सूरजपुर में 45.4, बलरामपुर में 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा. 

लोगों का घरों से निकलना रहा मुश्किल

प्रदेश में सरगुजा 43.5,  कोरबा में 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा. रायगढ़ 46.3 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग में 44.6 डिग्री सेल्सियस वहीं राजनांदगांव में 45 डिग्री सेल्सियस रहा. ऐसी भयंकर गर्मी में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल दिखा. 9 बजे के बाद ही सूरज सिर के ऊपर दिखा. आगे भी कुछ दिन इसी तरह के मौसम रहने की उम्मीद है. लोगों की दिनचर्या भी इससे काफी प्रभावित दिखी. लोग बिना जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकले.

ये भी पढ़ें Pedia Naxal Encounter: पीड़िया नक्सली मुठभेड़ पर गरमाई सियासत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने गृह मंत्री को कर दिया ये बड़ा चैलेंज

Advertisement

ये भी पढ़ेंMP News: सरकारी सिस्टम हुआ लाचार, 9 साल की मासूम इस हाल में 4 दिन तक पिता के पोस्टमार्टम का करती रही इंतजार


 

Topics mentioned in this article