विज्ञापन
Story ProgressBack

खुशखबरी... अब मिलेगा AIIMS जैसा उपचार, सुपर स्पेशलिटी व नए मेंटल हॉस्पिटल के लिए कलेक्टर ने दी जमीन

Medical and Health Facility: छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सभी संभागों में एम्स (All India Institute of Medical Sciences) के तर्ज पर सिम्स CIMS (Chhattisgarh Institute of Medical Sciences) का निर्माण किया जाना है. इसके लिए कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर द्वारा लगभग 10 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है.

Read Time: 2 mins
खुशखबरी... अब मिलेगा AIIMS जैसा उपचार, सुपर स्पेशलिटी व नए मेंटल हॉस्पिटल के लिए कलेक्टर ने दी जमीन

Latest Chhattisgarh News: अम्बिकापुर के राजमाता श्रीमती देवेंन्द्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (Rajmata Smt. Devendra Kumari Singhdeo Government Medical College, Ambikapur, Surguja) या सरकारी मेडिकल हॉस्पिटल अम्बिकापुर (Government Medical College Ambikapur) के विकास में एक और कड़ी जुड़ गई है, इसके लिए जिले में छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) की मंशानुरूप सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय (Super Specialty Hospital) और नवीन मानसिक चिकित्सालय (New Mental Hospital) भवन का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए कलेक्टर सरगुजा विलास भोसकर द्वारा लगभग 10 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है.

AIIMS जैसा होगा अस्पताल

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सभी संभागों में एम्स (All India Institute of Medical Sciences) के तर्ज पर सिम्स CIMS (Chhattisgarh Institute of Medical Sciences) का निर्माण किया जाना है. इसी क्रम में राजमाता श्रीमती देवेंन्द्र कुमारी सिंह देव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर (RSDKS GOVERNMENT MEDICAL COLLEGE AMBIKAPUR) के अधिष्ठाता के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए कलेक्टर सरगुजा द्वारा तहसील अम्बिकापुर ग्राम मेण्ड्राकला स्थित शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 1057 रकबा 26.350 हेक्टेयर भूमि में से रकबा 8.094 हेक्टेयर भूमि आबंटित कर दी गई है.

कलेक्टर ने सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय की स्थापना हेतु इसका अग्रिम आधिपत्य राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर के अधिष्ठाता को तत्काल प्रभाव से इस शर्त पर प्रदान किया है कि उपरोक्त भूमि का उपयोग केवल आवेदित प्रयोजन के लिये ही किया जाए.

इतनी शासकीय भूमि नवीन मानसिक चिकित्सालय हेतु आवंटित

संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य शासन के वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुख्य बजट में प्रावधान अनुसार सरगुजा जिला में नवीन मानसिक चिकित्सालय के लिए भवन निर्माण कार्य हेतु चिन्हांकित कर उपलब्ध कराने की मांग की गई थी. जिसपर आवश्यक कार्यवाही करते हुए कलेक्टर सरगुजा द्वारा तहसील अम्बिकापुर के ग्राम मेण्ड्राकला स्थित शासकीय भूमि खसरा क्रमांक 1057 रकबा 26.350 हेक्टेयर भूमि में से रकबा 2.023 हेक्टेयर भूमि को नवीन मानसिक चिकित्सालय के भवन निर्माण हेतु इसका अग्रिम आधिपत्य संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ को तत्काल प्रभाव से प्रदान किया गया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Asaduddin Owaisi: खतरे में आई असदुद्दीन ओवैसी की सांसदी, शपथ के बाद संसद में 'जय फिलिस्तीन' के नारे लगाने का है आरोप
खुशखबरी... अब मिलेगा AIIMS जैसा उपचार, सुपर स्पेशलिटी व नए मेंटल हॉस्पिटल के लिए कलेक्टर ने दी जमीन
Most popular young IAS officer Deepak Soni appointed Collector of Balodabazar district After Aagjani Case 
Next Article
Balodabazar: सुलझेगी बलौदाबाजार हिंसा की गुत्थी, सरकार ने 'दीपक' को सौंपी कमान, जानें नए कलेक्टर के बारे में सबकुछ
Close
;