इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर फंसी युवती, युवक ने किया रेप और वीडियो वायरल करने का आरोप; ब्लैकमेल कर बनाए संबंध

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवती ने इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद एक युवक पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती एक युवती के लिए भयावह अनुभव में बदल गई. इंस्टाग्राम पर हुई पहचान के बाद युवक ने युवती को घुमाने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए.

अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने इस दौरान मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो बना लिया. बाद में उसी वीडियो को आधार बनाकर वह युवती को ब्लैकमेल करता रहा और कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए.

शादी की मांग पर मारपीट, वीडियो किया वायरल

जब युवती ने आरोपी से शादी की बात कही तो उसने मारपीट की, गाली-गलौज कर भगा दिया और बदले की भावना से अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

थाने पहुंची पीड़िता, दर्ज हुआ गंभीर अपराध

आरोपी की हरकतों से परेशान होकर युवती ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुष्कर्म और आईटी एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया.

Advertisement

12 घंटे में गिरफ्तारी, आरोपी जेल भेजा गया

एसएसपी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में टीआई प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर बेलगहना क्षेत्र के सोनपुरी निवासी आरोपी अरुण कुमार भानु (30) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

पुलिस की अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती करते समय सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

Advertisement