Elephant: गर्ल्स हॉस्टल की बाउंड्री को तोड़ अंदर घुसा हाथी, दहशत में छात्राओं ने गुजारी रात

Elephant In Hostel: छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में हाथी की दस्तक हुई है. यहां के एक हॉस्टल की बाउंड्री वाल हाथी ने धराशाई कर दिया. इसकी वजह से छात्रावास में दहशत है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के गौरेला  पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वन मंडल में  हाथियों की दस्तक है. यहां एक गर्ल्स हॉस्टल की बाउंड्री वॉल को तोड़कर हाथी अंदर घुस गया. इसकी वजह से छात्राओं को पूरी रात दहशत में गुजारनी पड़ गई. 

पड़ोसी जिले से भटककर पहुंचा हाथी

कोरबा जिले की सीमा से भटककर एक हाथी ने मरवाही वन मंडल क्षेत्र में पहुंच गया. जिससे स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग में हड़कंप मच गया. सोमवार की देर रात को यह हाथी मरवाही गांव के पास देखा गया, जहां उसने जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा. इसकी सूचना भी वन विभाग को दी गई.

Advertisement
मरवाही के कमला नेहरू छात्रावास की बाउंड्री वॉल को हाथी ने तोड़ दिया, जिससे छात्रावास में रहने वाली छात्राएं पूरी रात भयभीत रहीं. हालांकि उतपात मचाने के बाद हाथी चला गया. लेकिन छात्राओं में हाथी के इस आतंक को लेकर रात गुजारनी मुश्किल हो गई. 

वन विभाग की टीम की नजर

रिहायशी इलाकों में हाथी की मौजूदगी से लोग दहशत में आ गए, वहीं वन विभाग की टीम हाथी पर नजर बनाए हुए है. वन विभाग के अधिकारी सतर्कता बरतते हुए हाथी की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके. दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जशपुर, कोरिया सहित अन्य इलाकों में अक्सर हाथियों के आतंक मचाने की घटनाएं होती हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Agniveer Recruitment: भारतीय सेना में अग्निवीरों की हो रही भर्ती, ऑनलाइन आवेदन की जानें आखिरी डेट

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ में छिपा हुआ था बांग्लादेशी प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने पकड़ कर लड़के पर दर्ज किया ये मामला

Advertisement

Topics mentioned in this article