छत्तीसगढ़ के इस अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्स नहीं, महिला गार्ड करती हैं मरीजों का इलाज, वीडियो वायरल होने पर बवाल

Gariyaband District Hospital: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में है और इसकी वजह कोई उपलब्धि नहीं, बल्कि यहां के डॉक्टरों की लापरवाही है. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद गहरा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gariyaband District Hospital Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  के गरियाबंद (Gariaband) जिला अस्पताल इन दिनों इलाज से ज्यादा विवादों को लेकर सुर्खियों में है. यहां एक बार फिर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला गार्ड यहा महिला मरीज को इंजेक्शन लगा रही हैं.

डॉक्टर और नर्स की मौजूदगी में गार्ड ने लगाया इंजेक्शन

अब यह घटना सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया है. लोग अस्पताल की इस व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. दरअसल, इस पूरे मामले को अपने भतीजे का इलाज कराने पहुंचे वार्ड नंबर. 8 के पूर्व पार्षद योगेश बघेल अपने कैमरे में कैद कर लिया. इसके बाद जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई और विरोध किया, तो वहां मौजूद डॉक्टर और नर्स ने चौंकाने वाला जवाब दिया. उनका कहना था कि इसे प्रैक्टिस है, ये इंजेक्शन लगा लेती हैं. यानी डॉक्टर और नर्स की मौजूदगी में ही गार्ड ने इंजेक्शन लगाया.

अब जांच के बाद कार्रवाई की बात

दरअसल, अस्पताल के जिम्मेदार लोगों ने इसे सामान्य मान लिया.  इस पूरे मामले पर सिविल सर्जन यशवंत ध्रुव ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें मिल चुकी है. जिन डॉक्टरों और नर्स की मौजूदगी में यह लापरवाही हुई है, उन्हें शो-कॉज नोटिस जारी किया जाएगा. उनके जवाब के बाद संबंधितों पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को कोर्ट ने फिर 4 दिन की ED रिमांड पर भेजा, शराब घोटाला मामले में हैं आरोपी

अब बड़ा सवाल यह है कि जिला अस्पताल जैसे गंभीर संस्थान में आखिर इतनी लापरवाही क्यों की जा रही है? मरीजों की जान से जुड़े ऐसे मामलों में अगर गार्ड को ही इलाज का जिम्मा सौंप दिया जाएगा, तो स्वास्थ्य सेवाओं पर भरोसा कैसे कायम रहेगा?

Advertisement

यह भी पढ़ें- मुआवजे के लिए 6 पत्नियां और उनके बच्चे आए सामने, हाथी के हमले में शख्स की हुई थी मौत