Gariaband Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में अगले महीने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं. इन चुनावों पर नक्सलियों की भी नजर है. इस पर खलल डालने के लिए नक्सलियों ने बड़ी साजिश रची हुई है. इसका खुलासा गरियाबंद में हुए नक्सलियों के एनकांटर के बाद पुलिस को मिले दस्तावेजों से हुआ है. इसके बाद पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
हुआ खुलासा
दरअसल छत्तीसगढ़-ओड़िशा बॉर्डर पर गरियाबंद जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली सहित 16 नक्सली मारे गए हैं. इसमें कई कमांडर बताए जा रहे हैं. हालांकि इनकी पहचान होना अभी बाकी है.
बस्तर से लेकर गरियाबंद तक भारी अलर्ट
इधर इस खुलासे के बाद पुलिस ने बस्तर से लेकर गरियाबंद और अन्य नक्सल प्रभावित जिलों में जवानों को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए.रायपुर के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि नक्सलियों के पास से कई पत्र बरामद हुए हैं, जो नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को प्रभावित कर सकते थे. नक्सलियों के इस चुनाव को प्रभावित करने के इरादे भी पता चले हैं. पंचायत चुनाव को लेकर हमने मजबूती से तैयारी की हुई है.
ये भी पढ़ें जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम? हर वक्त AK-47 और SLR से लैस, सुरक्षा में तैनात रहते थे 10 गार्ड
चुनावों पर रहती है नजर
दरअसल छत्तीसगढ़ में जब भी चुनाव होते हैं इसे प्रभावित करने के लिए नक्सली हर बार बड़ी साजिश रचते हैं. अपने आधार वाले इलाकों में ग्रामीणों को वोट देने से रोकते हैं. हत्याएं कर दहशत फैलते हैं. पोलिंग बूथ को लूटने की कोशिश करते हैं. जवानों को मुठभेड़ और आईईडी ब्लास्ट कर बड़ा नुकसान करने की कोशिश करते हैं. इतना ही नहीं चुनाव का प्रचार करने वाले नेताओं की भी हत्या करते हैं. चुनाव के वक्त नक्सल इलाकों में भारी दहशत होती है. हालांकि पिछले कुछ सालों में नक्सलियों की तमाम साजिशों को जवानों ने नाकाम किया है.
ये भी पढ़ें मुठभेड़ में मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती, CM ने जवानों को दी बधाई
ये भी पढ़ें Naxalites Encounter: ज्वाइंट ऑपरेशन में एक करोड़ का इनामी सहित 14 नक्सली ढेर, अमित शाह ने दी शाबासी