Drivers Strike: सड़कों पर सन्नाटा... गरियाबंद में ड्राइवरों ने छोड़ा स्टीयरिंग, नेशनल हाईवे 130c जाम, जानिए वजह

Gariaband Drivers Strike: 25 अक्टूबर 2025 से छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने अनिश्चितकालीन चक्काजाम शुरू कर दिया है. प्रदेश में लगभग 3 लाख ड्राइवर स्टेयरिंग नहीं थामेंगे, जिससे परिवहन व्यवस्था प्रभावित होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Drivers Protest: गरियाबंद आज सुबह नेशनल हाईवे 130c का नजारा रोज जैसा नहीं है. ट्रकों की लंबी कतारें खड़ी हैं, लेकिन स्टीयरिंग पर कोई नहीं है. छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने आज से अपनी 10 प्रमुख मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन चक्काजाम (Drivers Strike) शुरू कर दिया है. डोहेल के पास बड़ी संख्या में ड्राइवर इकट्ठा हैं और उनका कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, वे स्टीयरिंग नहीं थामेंगे.

मुआवजे और पेंशन के साथ शराबबंदी की मांग

ड्राइवर महासंगठन की 10 सूत्रीय मांगों की लिस्ट काफी लंबी है, जिसमें सुरक्षा, मुआवजा और पेंशन जैसी जायज मांगें शामिल हैं. ड्राइवरों की मांग है कि दुर्घटना में मृत्यु पर 20 लाख का मुआवजा, विकलांगता पर 10 लाख, और 55 साल बाद पेंशन दी जाए.बीएनएस की धारा 105 हटाने जैसी मांग शामिल है, लेकिन इस हड़ताल की सबसे चौंकाने वाली मांग है, जो इन सभी से अलग है. ड्राइवर संघ ने अपने एजेंडे में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को भी शामिल किया है. यह मांग परिवहन से जुड़ी मांगों के बीच एक सामाजिक सुधार का मुद्दा भी उठाती है, जिसने इस पूरे चक्काजाम को एक नया मोड़ दे दिया है.

आम जीवन पर पड़ेगा असर, निकलने से पहले सोचें

इस चक्काजाम का सीधा असर आम जनजीवन पर पड़ना शुरू हो गया है. नेशनल हाईवे 130c एक प्रमुख मार्ग है और इसके बंद होने से माल ढुलाई और यात्री परिवहन ठप हो गया है. जो लोग आज कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे हैं, उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

हमारी सलाह है कि घर से निकलने से पहले, अपनी यात्रा के रूट और वर्तमान स्थिति की जानकारी जरूर ले लें. फिलहाल हाईवे पर ड्राइवरों का जमावड़ा है और वे अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इन मांगों पर क्या रुख अपनाता है और यह चक्काजाम कितना लंबा चलता है.

Advertisement

ये भी पढ़े: Chhattisgarh Teachers Recruitement: छत्तीसगढ़ में जल्द शुरू होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया, वित्त विभाग ने दी मंजूरी

ये भी पढ़े: दोस्ती के पीछे छिपा था धोखा: दोस्त की पत्नी से थे अवैध संबंध, तौलिए से गला घोंटकर की दोस्त की हत्या

Advertisement