विज्ञापन

Fraud: महिला ठग ने पहले खुद को बताया TTE, फिर CISF के जवान को लगा दी बड़ी चपत

Fraud Case: महिला ठग ने सीआईएसएफ जवान को लाखों रुपये की चपत लगा दी. महिला ने पहले खुद को TTE बताया. जवान को रेलवे में नौकरी देने के बहाने लाखों रुपये ऐंठ लिए. लेकिन जब संदेह हुआ तो पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की. ये मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र का है. 

Fraud: महिला ठग ने पहले खुद को बताया TTE, फिर CISF के जवान को लगा दी बड़ी चपत
Fraud: महिला ठग ने पहले खुद को बताया TTE, फिर CISF के जवान को लगा दी बड़ी चपत.

CG News In Hindi: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में एक विचित्र जालसाजी के मामले का खुलासा तब हुआ जब एक सीआईएसएफ का जवान ठगी का अपराध दर्ज कराने थाने पहुंचा. सीआईएसएफ की सुरक्षा बल की यूनिट का यह जवान पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पतगंवा का निवासी बलराम सिंह राठौर है, जो वर्तमान में दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन में जीडी आरक्षक के पद पर पदस्थ है.

खुद को टीटीई बताकर बात शुरू की थी

पीड़ित आरक्षक बलराम सिंह राठौर के अनुसार, महिला से अप्रैल 2020 में मिला था, तब उसने खुद को टीटीई बताकर बात शुरू की. आरोपी महिला ने शुरुआत से ही अपनी पहचान बदलकर सीआईएसएफ जवान से बातचीत की, और जब सरोज ने बलराम का विश्वास जीत लिया, तब उसकी बहन तोषवती राठौर और चाची सरोज राठौर को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम से अलग-अलग किस्तों में ऑनलाइन और नगद कुल 2,50,000 रुपये का ट्रांजेक्शन करके धोखाधड़ी की गई.

ये भी पढ़ें- घर में बना रहे थे अवैध रूप से पटाखे, एक दम से पहुंच गई पुलिस, ये सब जब्त

संदेह हुआ तो सच आया सामने 

लेकिन जब नौकरी नहीं लगने पर पैसा वापस मांगा गया, तो बलराम पर उल्टा फंसा देने का दबाव देने लगी, और पैसों की मांग करने लगी. तब बलराम और उसके परिवार को महिला पर ठगी का संदेह हुआ, तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी. इस दौरान उन्हें पता चला कि इससे पूर्व भी आरोपी सरोज के ऊपर रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम से ठगी का केस दर्ज है.वर्ष 2017 में थाना पेंड्रा में अपराध क्रमांक 61/2017 धारा 420 और अपराध क्रमांक 156/24 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है.जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि फिलहाल मामले में थाना पेंड्रा में ठगी की धारा में अपराध पंजीबद्ध कर  न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- PM Janman Awas  के कार्यक्रम में फांसी का फंदा लेकर पहुंचा युवक, देखते ही हरकत में आए ऊर्जा मंत्री

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Shardiya Navratri 2024: छठवें दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां
Fraud: महिला ठग ने पहले खुद को बताया TTE, फिर CISF के जवान को लगा दी बड़ी चपत
Naxal victims met President Draupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan Bastar News
Next Article
नक्सली हिंसा से पीड़ितों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, बस्तर वासियों ने रखी अपनी बात
Close