Naxalites Arrested in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने दो इनामी माओवादियों समेत चार माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने जिले के बासागुड़ा, भैरमगढ़ और पामेड़ क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं में चार माओवादियों को गिरफ्तार किया.
सुरक्षाबलों ने बासागुड़ा थाना क्षेत्र में माओवादियों के डिविजनल कमेटी सदस्य मल्लैश कुंजाम (40) को और भैरमगढ थाना क्षेत्र में जनताना सरकार के अध्यक्ष अनिल वेको (32) को गिरफ्तार किया. कुंजाम पर आठ लाख रुपये और वेको पर एक लाख रुपये का इनाम है.
सुरक्षाबल चला रहे हैं नक्सल विरोधी अभियान
उन्होंने बताया कि जिले में माओवादी विरोधी अभियान के तहत गुरुवार को जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), जिला बल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. बाद में दल ने पोलमपल्ली के जंगल से माओवादी मल्लैश कुंजाम को गिरफ्तार किया.
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में माओवादी अनिल वेको को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी और अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में सुरक्षाबलों ने जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में दो माओवादियों वंजाम हुंगा (35) और सोढ़ी नंदे (33) को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पामेड़ थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला बल के संयुक्त दल को पोलमपल्ली क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था. गश्त के दौरान सुरक्षाबलों ने दो माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार माओवादियों से उनकी निशानदेही पर पडालू (पोलमपल्ली) के जंगल से अवैध रूप से छुपाकर रखे गए छह बंदूक को बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों ने जानकारी दी है कि उन्होंने यह हथियार माओवादी संगठन को आपूर्ति के लिए संग्रहित किया था. अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया.
ये भी पढ़ें- Raipur Steel Plant: गोदावरी स्टील प्लांट में हादसे की ये थी वजह, CM ने जताया दुख; 6 लोग खो बैठे जान