छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में धर्मांतरण के प्रयास का मामला, चार आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर जिले के ग्राम बुंदिया में प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए लालच देने का मामला सामने आया है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बुंदिया में धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रार्थना सभा के नाम पर ग्रामीणों को इलाज और आर्थिक सुधार का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाया जा रहा था.

ग्राम निवासी सुरेश कुमार ने भटगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही बज्जू नामक व्यक्ति ने उसे अपने घर बुलाया, जहां जीवन लकड़ा, शिवा टोप्पो और दिरन टोप्पो पहले से मौजूद थे. आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता से कहा कि “हिंदू धर्म मानने से कोई फायदा नहीं है, हमेशा बीमार और गरीब रहोगे. ईसाई धर्म अपनाओ, सब ठीक हो जाएगा.”

सुरेश ने बताया कि आरोपियों ने एक अन्य व्यक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि ईसाई धर्म अपनाने के बाद उसे सरकारी जमीन का पट्टा मिल गया है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अपने घर में प्रार्थना सभाएं आयोजित करते थे और झूठे वादों तथा प्रलोभनों के जरिए धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे थे.

सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों आरोपियों बज्जू, शिवा टोप्पो, जीवन लकड़ा और दिरन टोप्पो  को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से बाइबिल और एक कॉपी भी बरामद की गई. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

सूरजपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार महतो ने बताया कि “गांव के सुरेश की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई है. धर्म परिवर्तन के नाम पर प्रलोभन देने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.”

Topics mentioned in this article