Football Match: 22 साल बाद Asian Cup में पहुंची भारतीय महिला फुटबॉल टीम, बालोद की ‘गोल्डन गर्ल बनी टीम की 'दीवार'

Indian Women's Football Match: बालोद जिला की किरण पिस्दा ने प्रदेश समेत पूरे भारत का नाम रोशन किया है. वे उस महिला फुटबॉल टीम में शामिल हैं, जिसने 22 साल बाद एशियन कप में अपनी जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बालोद की किरण भारतीय महिला फुटबॉल टीम में शामिल

Balod News in Hindi: भारतीय महिला फुटबॉल टीम (Indian Women's Football Team) ने इतिहास रच दिया है. 22 साल बाद टीम ने एएफसी महिला एशियन कप 2026 में जगह बना ली है और इस गौरवशाली पल का हिस्सा बनी हैं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बालोद (Balod) की बेटी किरण पिस्दा... बतौर डिफेंडर भारतीय टीम का हिस्सा रहीं किरण ने जीत में अहम भूमिका निभाई, जिससे पूरे जिले में गर्व और खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के साथ बालोद की किरण

माता-पिता अति उत्साहित

किरण के पिता महेश राम पिस्दा, जिला संयुक्त कार्यालय में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, उनकी मां मिलापा पिस्दा गृहिणी हैं. बेटी की इस उपलब्धि से दोनों बेहद उत्साहित हैं और इसे अपने जीवन का गौरवपूर्ण क्षण मानते हैं.

थाईलैंड को हराकर मिला टिकट

थाईलैंड में आयोजित क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भारत ने ग्रुप-बी के सभी चार मुकाबले जीतकर एशियन कप का टिकट कटाया. निर्णायक मुकाबले में भारत ने मेजबान थाईलैंड को 2-1 से हराया. मिडफील्डर संगीता बसफोर ने 28वें और 74वें मिनट में गोल कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. टीम ने मैच के अंतिम क्षणों तक डटकर डिफेंस किया, जिसमें किरण की भूमिका बेहद अहम रही.

यूरोपियन क्लब से लेकर एशियन कप तक का किरण का सफर

किरण का फुटबॉल सफर सिर्फ देश तक सीमित नहीं रहा. 2023 में वे क्रोएशिया के फुटबॉल क्लब से अनुबंध कर यूरोपियन सर्किट में भी खेलीं. इससे पहले 2022 में वे चेन्नई के सेतू क्लब और केरल ब्लास्टर्स वुमन क्लब का हिस्सा रही थीं. आठ महीने के यूरोपीय दौरे में उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय फुटबॉल को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई.

Advertisement

कई राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में दिखाई चमक

किरण 2014-15 से अब तक कटक, गोवा, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, असम, चेन्नई, अंडमान-निकोबार समेत देश के दर्जनों शहरों में जूनियर, स्कूल और सीनियर नेशनल टूर्नामेंट खेल चुकी हैं. 2022 में नेपाल में आयोजित साउथ एशियन चैंपियनशिप में भी उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया.

ये भी पढ़ें :- एमपी और छत्तीसगढ़ में कहर बनकर बरस रहा मॉनसून, कहीं डैम के गेट खोलने से बाढ़ जैसे हालात, तो कहीं ट्रेन परिचालन प्रभावित

Advertisement

बालोद की ‘गोल्डन गर्ल'

छत्तीसगढ़ की इस उभरती फुटबॉलर की मेहनत, लगन और जज्बा आज रंग ला चुका है. किरण न केवल अपने जिले बालोद का, बल्कि पूरे राज्य और देश का नाम रोशन कर रही हैं. आने वाले दिनों में उनसे भारतीय फुटबॉल को और ऊंचाइयों पर पहुंचाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :- हथियारबंद लोगों के साथ पहुंचा बदमाश, पहले कट्टे से किया फायर फिर युवक को पीटा, CCTV में कैद हुई घटना

Advertisement