CSEB Transformer Fire: एक साथ कई ट्रांसफॉर्मरों में लग गई आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग को मिली सफलता

CSEB Transformer Fire: राजनांदगांव के एक विद्युत विभाग में अचानक ट्रांसफॉर्मर ने आग पकड़ ली. इसके बाद लोगों में डर का माहौल बन गया. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक साथ कई ट्रांसफॉर्मरों में लगी आग

Transformer Fire in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव (Rajnandgaon) शहर के कैलाश नगर स्थित विद्युत विभाग (Electricity Department) के यार्ड में आग लगने से हड़कंप मच गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि धुएं का गुब्बार दूर से ही नजर आ रहा था. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है. कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है.

एक साथ कई ट्रांसफॉर्मर में लगी आग 

बताया गया कि इस विभाग में रिपेयरिंग के लिए कई ट्रांसफार्मर आए हुए थे. आग एक साथ कई ट्रांसफार्मरों में लग गई. आग इतनी जबरदस्त थी कि इसका गुब्बर दूर तक नजर आ रहा था. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- शादी का झांसा देकर मामा अपनी भांजी को बनाता रहा हवस का शिकार, विवाह से किया इंकार तो युवती ने ऐसे सिखाया सबक

Advertisement

कलेक्टर ने दी जानकारी

मामले के संबंध में राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा कि कैलाश नगर राजनांदगांव के सीएसईबी का जो ऑफिस है, उसके यार्ड में आग लगी है. आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग क्यों लगी, इसके कारण का पता लगाया जा रहा है. आगे भी कोई घटना ना हो उसको लेकर भी हमें ध्यान रखना पड़ेगा. कुछ ट्रांसफार्मर है जिनका नुकसान हुआ है. लगभग 8 से 10 ट्रांसफार्मर में आग लगी है, जो रिपेयरिंग के लिए आई हुई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर तड़तड़ाई गोलियां, जवानों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर