CG News: जमीन लेकर मुआवजा देना भूल गई कंपनी, अपने हक के लिए दर-दर भटक रहे हैं किसान

छत्तीसगढ़ के जशपुर के 50 से ज्यादा किसान जमीन के अधिग्रहण का मुआवजा न मिलने से परेशान हैं. पिछले पांच सालों से मुआवजा न मिलने के कारण किसानों ने सड़क निर्माण एजेंसी का काम बंद करा कर अब धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉक के  बुढ़ा डांडा गांव के 50 से अधिक किसान अपनी जमीन के अधिग्रहण का मुआवजा न मिलने से परेशान हैं. पिछले पांच सालों से मुआवजा न मिलने के कारण किसानों ने सड़क निर्माण एजेंसी का काम बंद करा कर एक सप्ताह से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि उनकी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे उनके परिवारों की आजीविका पर संकट मंडरा रहा है.

बार-बार मुआवजा वितरण की तारीख बदलने से परेशान हैं किसान

किसानों का कहना है कि मुआवजा भुगतान के लिए कई बार तिथियों में बदलाव किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस देरी के कारण किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो गए हैं. साथ ही, सड़क निर्माण कंपनी के कर्मचारियों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए किसानों ने कहा कि वे बार-बार उनका शोषण कर रहे हैं.

Advertisement

सड़क के बीच धरना प्रदर्शन

आक्रोशित किसानों ने निर्माणाधीन सड़क के बीचो बीच बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. उनका कहना है कि जब तक उन्हें उनकी जमीन और फसलों का उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक वे सड़क निर्माण कार्य को आगे नहीं बढ़ने देंगे. इस सिलसिले में पीड़ित किसान नारायण प्रधान ने बताया कि हमने बार-बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला. फसलें बर्बाद हो गईं और अब सड़क निर्माण कंपनी हमें परेशान कर रही है. वहीं, दूसरे किसान सुरेश ने कहा कि  हम अपनी जमीन और मेहनत के लिए न्याय चाहते हैं. हर बार तिथि बढ़ाई जाती है, लेकिन मुआवजा नहीं मिलता. चमरा राम राठिया  ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी हमारे साथ दुर्व्यवहार करते हैं. हमें मजबूर होकर सड़क निर्माण रोकना पड़ा.

Advertisement

विधायक गोमती साय से मिले किसान

धरना आंदोलन के बीच, पीड़ित किसानों ने सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और पत्थलगांव की विधायक गोमती साय से मुलाकात की. किसानों ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि सड़क निर्माण एजेंसी ने उनकी फसल और जमीन का उचित मुआवजा दिए बिना उनके खेतों को जेसीबी से रौंद दिया. गोमती साय ने किसानों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए राजस्व अधिकारियों से चर्चा की और जल्द से जल्द मुआवजा प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए.

Advertisement

विधायक ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

विधायक गोमती साय ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा. उन्होंने राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि मुआवजे का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए.

ये भी पढ़ें- भ्रष्ट धनकुबेर सौरभ शर्मा के ठिकानों से मिला इतने करोड़ का 'खजाना', देखकर ईडी के अधिकारियों की भी फटी रह गई आंखें

बुढ़ा डांडा गांव के किसानों की यह समस्या केवल मुआवजे की देरी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रशासनिक सुस्ती और किसानों की उपेक्षा का उदाहरण भी है. समय पर उचित कदम उठाए जाने से न केवल किसानों की परेशानी दूर होगी, बल्कि विकास कार्य भी सुचारू रूप से आगे बढ़ पाएंगे.

ये भी पढ़ें- पुलिस हिरासत में मौत के मामले ने पकड़ा तूल, राहुल बोले- राज्य सरकार के समर्थन के बिना ये संभव नहीं