Chhattisgarh: बार-बार चक्कर लगाने से परेशान किसान ने तहसील ऑफिस में खाया जहर, अफसरों में मचा हड़कंप

Baloda Bazar News: बलौदा बाजार में एक किसान ने तहसील कार्यालय में जहर खा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत स्थिर बताई जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Hindi News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले की एक तहसील में बुधवार को एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. वह अपनी जमीन पर कब्जे को लेकर लंबे समय से परेशान था और तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहा था. बार-बार तारीख मिलने से आहत होकर उसने तहसील कार्यालय परिसर में ही जहर खा लिया. यह घटना सुहेला तहसील के कार्यालय की है, जहां बुढ़गहन निवासी पीड़ित किसान हीरालाल ने जहर खाया.

जहर खाने के बाद कार्यलाय में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने उसे तुरंत सुहेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, कांग्रेस जिलाध्यक्ष हितेन्द्र ठाकुर ने सरकार और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्व मंत्री के गृह जिले में यह घटना होना सरकार की नाकामी है. वहीं, कलेक्टर दीपक सोनी ने मामले की जांच के लिए एसडीएम सिमगा को निर्देश दिए हैं. किसान संगठनों ने जल्द न्याय दिलाने की मांग की है.

Advertisement

साय कैबिनेट ने लिए कई बड़े फैसले

होली से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई. इस दौरान कई बड़े फैसले लिए गए. सीएम निवास कार्यालय में हुई इस कैबिनेट मीटिंग में छात्रों के लिए फैलोशिप योजना लागू करने की मंजूरी दी गई. वहीं, नक्सलवाद को खत्म करने के लिए नई नीति को मंजूरी दी है. यहां जानिए साय कैबिनेट में कौन-कौन से फैसले लिए गए. नीचे खबर पर क्लिक कर जानें कौन से लिए गए फैसले.

Advertisement

पढ़ें- छात्रों के लिए नई फैलोशिप की घोषणा, मिलेंगे पैसे और नक्सलियों के लिए उठाया ये कदम; होली से पहले साय कैबिनेट ने लिए कई फैसले

Advertisement
Topics mentioned in this article