छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, नसों में जहर घोलने का काम करने वाला आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध नशीली दवाएं बरामद की हैं. प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चंदेली गांव में एक घर से 200 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Hindi News: सूरजपुर जिले में नशे के फैलते जाल पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को संभागीय आबकारी उड़नदस्ता, सरगुजा ने एक बड़ी सफलता हासिल की. टीम ने चंद्रेली निवासी रामबरत रवि को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं.

उड़नदस्ता टीम को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि आरोपी अपने घर में अवैध तरीके से नशीला इंजेक्शन संग्रह कर उसकी बिक्री करता है. सूचना की पुष्टि होने के बाद सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम तुरंत आरोपी के घर पहुंची. जैसे ही टीम घर के पास पहुंची, आरोपी एक झोला लेकर भागने की कोशिश करने लगा.

थैले में मिले ये इंजेक्शन

टीम के सदस्यों ने तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया. उसके कब्जे से मिले झोले की तलाशी लेने पर उसमें 100 REXOGESIC Injection और 100 AVIL Injection पाए गए. दोनों ही इंजेक्शन नशीले पदार्थों की श्रेणी में आते हैं और इनका अवैध कारोबार एनडीपीएस कानून के दायरे में दंडनीय अपराध है.

आरोपी रामबरत रवि को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे प्रतापपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने का आदेश दिया.

Advertisement

कई महीनों से कार्रवाई कर रहा विभाग

सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता पिछले कई महीनों से नशीले पदार्थों और इंजेक्शन के अवैध कारोबार पर लगातार बड़ी कार्रवाइयां कर रहा है. इस कार्रवाई इस अभियान की 26वीं बड़ी सफलता मानी जा रही है. लगातार हो रही छापेमार कार्रवाई से पूरे सरगुजा संभाग में नशे के सौदागरों में हड़कंप मचा हुआ है.

आबकारी अधिकारियों का कहना है कि नशे का कारोबार युवाओं को लगातार प्रभावित कर रहा था, जिसे रोकना बेहद जरूरी था. टीम लगातार विभिन्न इलाकों में निगरानी रख रही है और सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जा रही है. विभाग का उद्देश्य नशे की हर छोटी-बड़ी कड़ी को तोड़ना और इस अवैध व्यापार में शामिल लोगों को कानून के दायरे में लाना है.

Advertisement