Raids: जांजगीर में EOW की दबिश, खनिज विभाग के लिपिक जयचंद कोसले के घर पहुंची 12 सदस्यीय टीम, पूछताछ और जांच जारी

EOW raids Janjgir: जांजगीर में EOW की दबिश, लिपिक जयचंद कोसले के घर पहुंची 12 सदस्यीय टीम, पूछताछ और जांच जारी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

EOW raids clerk Jaichand Kosle House: जांजगीर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने छापा मारा है. 21 सितंबर की सुबह EOW की 12 सदस्यीय टीम ने लिपिक जयचंद कोसले के घर दबिश दी. छापेमारी एंटी करप्शन ब्यूरो के DSP अजितेश सिंह के नेतृत्व में चल रही है. फिलहाल लिपिक जयचंद कोसले से पूछताछ और जांच जारी है. यह छापेमारी अकलतरा नगर पालिका के अंबेडकर स्थित मकान पर छापा मारा है.

पूर्व सरकार के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच तेज हो गई है. इसी कड़ी में (EOW) ने कोयला घोटाले मामले में जांजगीर-चांपा जिले में बड़ी कार्रवाई की है.

खनिज विभाग के लिपिक जयचंद कोसले से 6 घंटे तक पूछताछ

EOW की 12 सदस्यीय टीम ने DSP अजितेश सिंह के नेतृत्व में शनिवार सुबह 5 बजे अकलतरा के अंबेडकर चौक स्थित खनिज विभाग के लिपिक जयचंद कोसले के घर दबिश दी. टीम ने घर की तलाशी ली और कोसले से घंटों पूछताछ की. करीब 6 घंटे तक चली पूछताछ में EOW को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं.

कोयला घोटाले की जांच जांजगीर-चांपा पहुंची

सूत्रों के मुताबिक, यह जानकारी कोयला घोटाले की जांच को और आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. इस कार्रवाई से साफ है कि कोयला घोटाले की जांच अब जांजगीर-चांपा जिले तक पहुंच गई है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है.

Advertisement

ये भी पढ़े: गुटखा के 10 रुपये मांगे तो युवक ने दुकान में की तोड़फोड़, दुकानदार को भी मारा थप्पड़, 2 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Topics mentioned in this article