छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और रक्षाबलों के बीच फिरमुठभेड़, अब 12 नक्सली ढेर, तीन जवान भी शहीद

Anti Naxal Operation in Chhattisgarh: बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्ट लिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और एसएलआर राइफलें, 303 राइफलों के अलावा अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Anti Naxal Encounter in Bijapur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर–दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए. वहीं, इस दौरान तीन जवान भी नक्सलियों की गोली के शिकार होकर अपनी जान गंवा बैठे.  इसके अलावा, दो जवान घायल हो गए.

मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों की पहचान डीआरजी बीजापुर के प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी के रूप में हुई है. वहीं, मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है. इस मुठभेड़ को लेकर बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि इस मुठभेड़ में डीआरजी बीजापुर के तीन जवान प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी, आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी की भी मृत्यु हो गई, जबकि डीआरजी के दो अन्य जवान घायल हो गए.

ऐसे शुरू हुई मुठभेड़

वहीं, बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि बीजापुर–दंतेवाड़ा जिले की सीमा से लगे पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में बुधवार की सुबह 9 बजे जिला रिजर्व गार्ड दंतेवाड़ा–बीजापुर, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन को गश्त पर रवाना किया गया था. इसी दौरान सुरक्षाबलों की टीम पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी कार्रवाई शुरू की गई. यादव ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार रुक-रुक कर गोलीबारी चलती रही. क्षेत्र में सुरक्षाबलों की निर्णायक और आक्रामक कार्रवाई अब भी जारी है.

ये हथियार हुए बरामद

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्ट लिंगम ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से अब तक 12 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं और एसएलआर राइफलें, 303 राइफलों के अलावा अन्य हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि घायल जवानों को प्राथमिक उपचार प्रदान कर दिया गया है. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में लगातार खोज अभियान जारी है तथा अतिरिक्त बलों को रवाना किया गया है.

Advertisement

 यह भी पढ़ें- SECL अमेरा खदान विवाद की असली वजह क्या? अंबिकापुर में मुआवज़ा, नौकरी व कोयला चोरी ने बढ़ाया घमासान

अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के साथ इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में हुए मुठभेड़ में 275 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 246 बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में मारे गए. वहीं, 27 नक्सली रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले में मारे गए. राज्य के दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए . गौरतलब है कि राज्य और केंद्र सरकार ने 31 मार्च तक देश से नक्सलवाद को खत्म करने का टारगेट तट कर रखा है. 

 यह भी पढ़ें- MMC जोन में नक्सलियों का आखिरी किले़दार रामधेर कौन? अब सरेंडर या मौत, क्‍या बोलीं-IPS अंकिता शर्मा