ED Raid: भूपेश बघेल के घर ईडी के छापे से गरमाई सियासत, कांग्रेस ने बताया पंजाब में पार्टी को रोकने का षड्यंत्र

ED Raids in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर सोमवार को ईडी की टीम ने दबिश दी. इसके साथ ही राज्य में इस मामले में राजनीति गरमा गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर सोमवार की सुबह ईडी की टीम पहुंची. इस दौरान 4 गाड़ियों में भर कर पहुंची ईडी की अलग-अलग टीमों ने बघेल के बेटे चैतन्य बघेल समेत उनके कई सगे संबंधियों के 14 ठिकानों पर दबिश दी. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम इस छापे के जरिए शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप से हासिल कमाई की मनी ट्रेल हासिल करने पर काम कर रही है.

इस बीच बघेल के खिलाफ ईडी की कार्रवाई पर राज्य में सियासी पारा चढ़ गया है. भूपेश बघेल ने ईडी की इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. साथ ही उन्होंने इस कार्रवाई को पंजाब में कांग्रेस के बढ़ते कदम के खिलाफ साजिश करार दिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि सात वर्षों से चले आ रहे झूठे केस को जब अदालत में बर्खास्त कर दिया गया, तो आज ED के मेहमानों ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल के भिलाई निवास में सुबह प्रवेश किया. उन्होंने आगे लिखा कि अगर इस षड्यंत्र से कोई पंजाब में कांग्रेस को रोकने का प्रयास कर रहा है, तो यह गलतफहमी है.

Advertisement

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

बघेल के घर ईडी के छापे की खबर फैलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. ये कार्यकर्ता भूपेश बघेल के घर के बाहर बैठकर ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही इन लोगों ने भूपेश बघेल के समर्थन में भी नारेबाजी कर रहे हैं.

Advertisement

सरकार के खिलाफ बोलने की सजा

ईडी की कार्यवाही को लेकर सरगुजा के दिग्गज आदिवासी नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की आवाज है. छत्तीसगढ़ की हित के लिए हर अवसर और मौके पर वे आवाज उठाते रहे हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिन मुद्दों को उठाया गया, उससे सरकार घिरती हुई नजर आई. उन्होंने ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार के विरोध में किसी ने कुछ भी बोला, तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी. यही कारण है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में ईडी का छापा पड़ा है.

Advertisement

सदन में भी गूंजा छापे का मुद्दा

छत्तीसगढ़ विधानसभा में की कार्यवाही की शुरुआत सोमवार को हंगामेदार हुई. भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी के छापे को लेकर सदन में कांग्रेस के विधायकों ने जमकर हंगामा किया. भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की. विधानसभा अध्यक्ष के प्रश्नकाल बाधित न करने के निर्देश के बावजूद विपक्ष के विधायक गर्भ गृह में प्रवेश करने पर स्वत: निलंबित हो गए. हंगामे के बीच 10 मिनट के लिए कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी. 

पवन खेड़ा ने बताया,'ध्यान भटाकने का षड्यंत्र'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा. खेड़ा ने सोमवार को एक्स पर शेयर किए वीडियो बयान में ईडी की छापेमारी पर कहा कि सुबह 6.30 बजे से भिलाई में भूपेश बघेल के यहां ईडी छापेमारी कर रही है. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है. विपक्ष के यहां ईडी भेजने की परंपरा भारतीय जनता पार्टी ने शुरू कर रखी है. यह छापेमारी किस केस में की जा रही है, ये भी किसी को मालूम नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि आज से कुछ दिनों पहले कोर्ट ने सीबीआई का एक केस जो बघेल के खिलाफ था, उसको खारिज कर दिया था. उनके खिलाफ कोई केस नहीं है. फिर भी आज ईडी की छापेमारी उनके आवास पर चल रही है.

सीएम साय ने बताया नियमित कार्रवाई

भूपेश बघेल के घर ईडी की कार्रवाई को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि ये सबको मालूम है कि कांग्रेस की जो सरकार  5 साल थी. उसमें तरह-तरह के स्कैम और घोटाले हुए थे. उसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही है. कई लोग जेल के अंदर भी हैं.कई लोग जेल जाने की तैयारी में हैं. इसके साथ ही उन्होंने  ED की जांच को नियमित प्रक्रिया बताया. उन्होंने कहा कि इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है. सीएम ने कहा कि यह ED की करवाई है, आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि ED केंद्रीय एजेंसी है. ईडी की इस कार्रवाई से प्रदेश का कोई लेना-देना नहीं है.

साव ने कार्रवाई को ठहराया जायज

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर ईडी की छापेमारी को डिप्टी सीएम अरुण साव जायज ठहराया है. उन्होंने ईडी के छापे पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि इस बात से कोई कैसे इनकार कर सकता है कि भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री रहते हुए बड़े घोटाले हुए थे. ईडी की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है. ऐसा नहीं है कि आज अचानक कोई कार्रवाई की गई है. जांच के दौरान उन्हें कुछ तथ्य और संदेह मिले होंगे और उसी के आधार पर ईडी ने यह कार्रवाई की है. अगर आपकी कोई भूमिका नहीं है, तो डरने या घबराने की कोई बात नहीं होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- कांग्रेस में रहकर भाजपा के लिए काम करने वालों पर दिग्विजय ने किया बड़ा खुलासा, राहुल के बयान को भी सराहा

गौरतलब है कि ईडी ने भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़  में 14 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही है. बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े कई ठिकानों पर भी रेड की गई है. यह कार्रवाई राज्य में कथित शराब घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है, जिसमें 2019 से 2022 के बीच लगभग 2,161 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है.इसके अलावा महादेव सट्टा एप्प और कोयला घोटाला से संबंधित जांच से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- ED Raid: भूपेश बघेल के घर ED का छापा, 4 गाड़ियों में पहुंची टीम, इन मामलों में हो सकती है पूछताछ