ED raid: छत्तीसगढ़ में 18 ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई, एग्रीकल्चर कारोबार से जुड़े व्यापारियों के घर छापा

ED raid  in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ED ने छापा मारा है. भिलाई, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर सहित कई जगहों पर एक साथ ईडी की रेड जारी है. कृषि कारोबार से जुड़े व्यापारियों के घरों और दफ्तरों को निशाना बनाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

ED raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर समेत 18 ठिकानों पर ईडी ने दबिश दी है. ED ने एग्रीकल्चर से रिलेटेड कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है. जानकारी के मुताबिक, डिस्ट्रिक मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट फंड में गड़बड़ी का आरोप है. आरोप है कि भारी रकम बीज निगम के जरिए हेरफेर कर ठेकेदारों और बिचौलियों तक पहुंचाई गई थी.

रायपुर में विनय गर्ग के ठिकानों पर ED का छापा

रायपुर में शंकर नगर स्थित विनय गर्ग नामक कारोबारी के घर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है. सूत्रों की माने तो बुधवार की सुबह 8 से 10 की संख्या में ईडी के अधिकारी विनय गर्ग के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान सशस्त्र बल भी मौजूद है. फिलहाल रायपुर में 8 से 10 स्थानों पर ईडी की छापेमारी जारी है. 

दुर्ग में शिवकुमार मोदी के घर ED की रेड

दुर्ग के भिलाई  में भी ईडी ने कार्रवाई की है. बुधवार की सुबह से ही Anna Bhumi Green Pvt Lmt के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर पर कार्रवाई की जा रही है. ईडी की टीम में 6 से अधिक अधिकारी शामिल हैं. इस कार्रवाई के दौरान CRPF की टीम भी मौके पर मौजूद है. 

Anna Bhumi Green Private Limited संस्थान कृषि और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में काम करती है, जिसमें ड्रिप सिंचाई प्रणाली, कांटेदार तार, चेन लिंक और आरसीसी बाड़ के खंभे, सौर जल पंप और कृषि उपकरण शामिल है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय अनियमितता को लेकर ईडी ने दबिश दी है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: अवैध खनन मामले में न्यायाधीश की सुनवाई से इनकार के बाद मचा भूचाल, राजनीति और खनन माफिया के गठजोड़ पर फिर घमासान

ये भी पढ़े

Topics mentioned in this article