रंगोली मिटाने पर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदला, चाकूबाजी में एक युवक की मौत, पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया 

Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रंगोली मिटाने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. यहां चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाओं से लोग परेशान हैं. इसी बीच छावनी थाना क्षेत्र में रंगोली को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है.

इस बात को लेकर हुआ विवाद 

दरअसल आरोपी राजेंद्र का भांजा रंगोली बना रहा था, जिसे मृतक मंगल ने अपनी मोटरसाइकिल से बिगाड़ दिया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. गुस्से में आकर मंगल अपने दोस्त तुषार के साथ चाकू लेकर राजेंद्र को मारने पहुंचा. लेकिन राजेंद्र ने मंगल से चाकू छीन लिया और उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मंगल की मौके पर ही मौत हो गई. इस हमले में तुषार भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

दोनों आरोपी हिरासत में 

इधर पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी राजेंद्र और रविंदर को हिरासत में ले लिया है. एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. 

ये भी पढ़ें हथियार डाल देगी नक्सलियों की उदंति एरिया कमेटी, नक्सल नेता ने पत्र लिखकर किया ऐलान, बताई सरेंडर की तारीख

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान 


 

Topics mentioned in this article