दुर्ग आत्मदाह कांड: कोर्ट के आदेश से उजड़ा आशियाना, 7 दिन बाद महिला कांग्रेस नेता की सांसें भी टूटी 

Chhattisgarh News: दुर्ग में कोर्ट के आदेश पर मकान खाली कराने पहुंची पुलिस के सामने आत्मदाह करने वाली महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शबाना निशा की 7 दिन बाद मौत हो गई. मामला कानून, मानवीय संवेदना और सियासी पृष्ठभूमि तीनों को लेकर चर्चा में है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सामने आया आत्मदाह का मामला अब केवल एक पुलिस कार्रवाई नहीं, बल्कि कानूनी प्रक्रिया और मानवीय संवेदना के टकराव की मिसाल बन गया है. 22 जनवरी 2026 को कोर्ट के आदेश पर घर खाली कराने पहुंची पुलिस और कोर्ट स्टाफ के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला कांग्रेस कार्यकर्ता शबाना निशा उर्फ रानी (37) ने 7 दिन तक जिंदगी और मौत से संघर्ष किया, लेकिन शुक्रवार को रायपुर के डीकेएस अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

किराए का मकान बना विवाद की जड़

शबाना निशा दुर्ग के पचरीपारा इलाके में फेरू राम के मकान में बचपन से किराए पर रह रही थी. परिजनों के मुताबिक, वह चाहती थी कि मकान मालिक घर उसे बेच दे, ताकि वह उसी जगह रह सके.
मकान मालिक के इनकार के बाद मामला अदालत तक पहुंचा, जहां शबाना को हार का सामना करना पड़ा और कोर्ट ने मकान खाली कराने का आदेश जारी कर दिया.

कोर्ट आदेश लागू कराने पहुंची टीम, अचानक उठाया खौफनाक कदम

22 जनवरी 2026 को दोपहर करीब 2:30 बजे पुलिस और कोर्ट स्टाफ आदेश का पालन कराने घर पहुंचे. बातचीत चल ही रही थी कि शबाना अचानक अंदर गई और खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जलती हालत में बाहर निकलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और स्टाफ पीछे हट गए, जबकि आसपास के लोगों ने चादर से आग बुझाने की कोशिश की.

95 प्रतिशत झुलसी, 7 दिन चला संघर्ष

आग बुझाए जाने तक शबाना करीब 95 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी. पहले जिला अस्पताल और फिर रायपुर के डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद 7 दिन बाद उसने दम तोड़ दिया. शबाना निशा केवल एक पीड़िता नहीं थी, बल्कि वह दुर्ग नगर निगम चुनाव में वार्ड क्रमांक 28 से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी भी रह चुकी थी.
इस वजह से मामला अब राजनीतिक हलकों और प्रशासनिक तंत्र दोनों के लिए बेहद संवेदनशील बन गया है. सिटी कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि कार्रवाई पूरी तरह कोर्ट के आदेश के तहत की जा रही थी. महिला ने अचानक आत्मदाह कर लिया, जिसकी वजह से स्थिति बेकाबू हो गई. मामले की जांच जारी है.

Advertisement