पत्नी ने खुद उजाड़ा अपना सुहाग, प्रेमी के साथ मिलकर पति का कर दिया मर्डर, दोनों पुलिस की गिरफ्त में

Crime News: दुर्ग पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए एक युवक के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात का खुलासा भी किया है कि युवक का मर्डर करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Durg Murder Case: छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने एक दिल दहलाने वाले अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है. एक युवक के हत्या का खुलासा हुआ है कि पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की निर्मम हत्या की साजिश रची.

शुरुआत 24 अगस्त को हुई, जब नगपुरा क्षेत्र के आंवला बाड़ी में 40-45 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान के लिए पुलिस ने कंट्रोल रूम और साइबर प्रहरी के जरिए तस्वीर वायरल की. इसके बाद अंजनी ठाकुर नामक महिला ने मृतक को अपना पति धनेश ठाकुर बताया.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि धनेश की मौत सिर पर किसी भारी वस्तु से वार के कारण हुई. इसके बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की, क्राइम डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ. 

धनेश की पत्नी अंजनी ठाकुर का पिछले 25 वर्षों से हरपाल सिंह राजपूत के साथ प्रेम संबंध था. धनेश शराबी था और पिछले दो महीनों से बेरोजगार होने के कारण अक्सर पत्नी से पैसे मांगता और न मिलने पर गाली-गलौज करता था.उसकी लगातार मौजूदगी के कारण अंजनी और हरपाल के बीच मुलाकातें मुश्किल हो रही थीं. इसी से तंग आकर दोनों ने धनेश को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

Advertisement

ये भी पढे़ं हटाए जा सकते हैं छत्तीसगढ़ कैबिनेट के एक मंत्री, हाईकोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी, जानें क्या हैं नियम?

ऐसै दिया वारदात को अंजाम

24 अगस्त को हरपाल ने अंजनी की एक्टिवा पर धनेश को शराब पिलाने के बहाने आंवला बाड़ी ले गया. वहां नशे में धुत धनेश के सिर पर हरपाल ने भारी पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद हरपाल ने अंजनी को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी.पुलिस ने सबूतों के आधार पर अंजनी ठाकुर और हरपाल सिंह उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें सुकमा में नक्सलियों ने शिक्षादूत का कर दिया मर्डर, इलाके में भारी दहशत

Topics mentioned in this article