CG News: 65 लाख की चोरी कर 10 वर्षों से काट रहा था मौज, अब ऐसे पुलिस के हत्थे चढ़ा मास्टरमाइंड

Durg News: दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों (उस्मान बेग, शशिकांत मिश्रा, अंकित तिवारी और जितेंद्र चौहान) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन रवि सोनी तब से फरार चल रहा था. पुलिस को हाल ही में सूचना मिली थी कि वह जामुल क्षेत्र में छिपा है. यह सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने चोरी के 10 साल पुराने मामले में को सुलझा कर बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल, दुर्ग पुलिस ने एक दशक पुराने हाई प्रोफाइल चोरी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. 2015 में भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल एरिया के स्पेयर यार्ड से करीब 65 लाख रुपये मूल्य के पांच महंगे नट चोरी करने वाले गिरोह के अंतिम फरार आरोपी रवि सोनी को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया.

23 जून 2015 को भट्टी थाना में उप महाप्रबंधक गहन सेन गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी बिल्टी और चालान के जरिए ट्रक की मदद से संयंत्र परिसर में प्रवेश कर यह चोरी की थी. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि पूरा मामला एक सुनियोजित साजिश था.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ...तो छत्तीसगढ़ में 4000 सरकारी स्कूलों में लग जाएंगे ताले और खोले जाएंगे 67 नए मयखाने, NSUI ने खोला मोर्चा

Advertisement

दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि इस मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों (उस्मान बेग, शशिकांत मिश्रा, अंकित तिवारी और जितेंद्र चौहान) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, लेकिन रवि सोनी तब से फरार चल रहा था. पुलिस को हाल ही में सूचना मिली थी कि वह जामुल क्षेत्र में छिपा है. यह सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- विवाहेतर संबंध रखने वाली महिलाओं को अब तलाक के बाद नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दिया बड़ा फैसला

Topics mentioned in this article