Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में लोगों की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ करने के लिए कुछ लोग बाज नहीं आ रहे हैं. नकली खाद्य सामान बनाने की फैक्ट्री चलाकर बड़े पैमाने पर सामानों को सप्लाई कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ दुर्ग जिले में हुआ है. यहां नकली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है. यहां बड़ी मात्रा में नकली पनीर बनाकर उसे न केवल दुर्ग बल्कि अन्य जिलों में भी सप्लाई किया जा रहा था. विभाग की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मचा हुआ है. वहीं सांसद ने विभाग के अफसरों की सराहना की है.
सूचना मिलते ही टीम ने की कार्रवाई
दरअसल दुर्ग जिला के कुम्हारी में नक़ली पनीर बनाने वाली फैक्ट्री का संचालन पिछले चार महीनों से किया जा रहा है. इस फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में नकली पनीर बनाए जा रहे थे. इसकी जानकारी खाद्य विभाग की टीम को मिली. इसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से यहां छापा मारा. अफसरों की टीम को देखकर फैक्ट्री में मौजूद लोगों के होश उड़ गए.
इस बारे में सांसद विजय बघेल ने कहा कि लंबे समय से नकली पनीर बनाने का गोरखधंधा चल रहा था. उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी आरोपी पकड़े गए हैं, जो वास्तव में चिंताजनक और दुखद है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें CG: हाथी प्रभावित इलाके में होंगे ये काम, ग्रामीणों की मांग पर CM साय ने दी मंजूरी
शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सांसद ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को भी चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने विभाग से कहा कि वे पूरी तन्मयता और सक्रियता के साथ काम करें और इस तरह के मामलों पर विशेष निगरानी रखें. इसके अलावा, जहां से भी इस प्रकार की सूचना मिले, तुरंत प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें कुएं से पानी की जगह निकलता रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर निकालते रहे लोग, असलियत सामने आई तो उड़ गए होश